चूरू के दिव्यांग राजेंद्र सिंह की राजस्थान सरकार से गुहार,1 लाख 37 हजार रुपए के फर्ज़ीवाड़े का आरोप
ओमप्रकाश कारेल:राजस्थान: चूरू जिले के तारानगर तहसील ग्राम पंचायत हडियाल के निवासी दिव्यांग राजेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह ने बताया हमारे खेत में भूमि सुधार व वक्षारोपण कार्य बिल्कुल के नाम पर हुआ गोलमाल नहीं हुआ कोई वृक्षारोपण ,राजेंद्र सिंह ने कहा 1 लाख 37 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ। हडियाल के संरपच ,ग्राम सेवक, एलडीसी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
क्योंकि इन सब ने मिलकर के अधिकारियों के साथ में हमारे फर्जी हस्ताक्षर करके ये सारा गोलमाल किया है । आवेदन पत्र 6 और मस्टररोल में फर्जी हस्ताक्षर करे गए। जब इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाईन पर दर्ज संख्या 01203647103386 पर 13 जनवरी को करवाई तो जांच अधिकारियों ने फर्जी तरीके से जांच की और मेरे खुद के फर्जी हस्ताक्षर किए गए, तो मैं विकलांग हुं। कहीं जा नहीं सकता हूं इसलिए राजस्थान सरकार मेरी शिकायत की सही तरीके से जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों व अन्य लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएं।
ओमप्रकाश कारेल:राजस्थान: चूरू जिले के तारानगर तहसील ग्राम पंचायत हडियाल के निवासी दिव्यांग राजेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह ने बताया हमारे खेत में भूमि सुधार व वक्षारोपण कार्य बिल्कुल के नाम पर हुआ गोलमाल नहीं हुआ कोई वृक्षारोपण ,राजेंद्र सिंह ने कहा 1 लाख 37 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ। हडियाल के संरपच ,ग्राम सेवक, एलडीसी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
क्योंकि इन सब ने मिलकर के अधिकारियों के साथ में हमारे फर्जी हस्ताक्षर करके ये सारा गोलमाल किया है । आवेदन पत्र 6 और मस्टररोल में फर्जी हस्ताक्षर करे गए। जब इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाईन पर दर्ज संख्या 01203647103386 पर 13 जनवरी को करवाई तो जांच अधिकारियों ने फर्जी तरीके से जांच की और मेरे खुद के फर्जी हस्ताक्षर किए गए, तो मैं विकलांग हुं। कहीं जा नहीं सकता हूं इसलिए राजस्थान सरकार मेरी शिकायत की सही तरीके से जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों व अन्य लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएं।
0 Comments