कोर्ट के आदेश पर यूरो इटरनेशनल स्कूल की 10वी कक्षा की छात्रा को मिला रोल नम्बर

जिला न्यायालय रेवाड़ी के आदेश पर 10वी कक्षा की छात्रा को प्राप्त हुए रोल नम्बर

योगेश जांगडा: रेवाडी:
यूरो इटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की 10वी छात्रा जिसके बोर्ड के exam 26 feb 2020 से होने हैं स्कूल द्वारा अमान्य मदो में फीस न देने के कारण रोल नम्बर रोके हुए थे, छात्रा को 4 महीने से स्कूल में एंट्री करना बंद किया हुआ था,

अधिकारियो के पास भी छात्रा प्राथना लेकर गई पर कोई सुनवाई नही हुई हार थक कर कैलाश चंद अधिवक्ता से सम्पर्क हुआ जिस पर कैलाश चंद एड्वोकेट द्वारा बच्ची का निषुल्क केस 15 feb 2020 को रेवाड़ी कोर्ट में दायर किया जिसमें निचली कोर्ट में केस की सुनवाई हुई दिनाँक 19-02-2020 को छात्रा के पक्ष में नही आया उसके बाद 20-02-2020 को जिला एवं सत्र न्यायधीश के पास केस की अपील दायर की जिस पर न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल की अदालत ने स्कूल को आदेश किये की बच्ची को तुरंत रोलनम्बर जारी किए जाए

Post a Comment

0 Comments