रेवाड़ी के गांव आसलवास में जिला जूनियर कुश्ती मुकाबला 11 को

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
नई खेल प्रतिभाओं को निखारने और समाज के सामने लाने के लिए गांव आसलवास स्थित विष्णु अखाड़ा में 11 फरवरी से जिला जूनियर कुश्ती मुकाबला आयोजित होगा। इस मुकाबले में जिला रेवाड़ी के उन महिला एवं पुरूष पहलवानों, जिनका जन्म साल 2000, 2001 व 2002 में हुआ हो, को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 
इस कुश्ती मुकाबले की आयोजन समिति में बतौर सदस्य कृष्ण पहलवान एवं जिला कुश्ती संध के सचिव कुश्ती प्रशिक्षक जयभगवान ने बताया कि इस मुकाबले में फ्री स्टाईल और ग्रीको रोमन ट्राईल के साथ पूरूष वर्ग लिए 57 ,61, 65, 70, 79, 86, 92, 97 और 125 किलोग्राम ग्रीको रोमन, पुरूष वर्ग के लिए 55, 60, 63, 67, 77, 82, 87 व 97, 130 किलोग्राम भार वर्ग जबकि महिला पहलवान के लिए 50, 53, 55, 57, 59, 62, 64, 65, 68, 72 और 76 किलो भार वर्ग में मुकाबले होंगे। मुकाबले में शामिल होने के लिए सभी पहलवानों को अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा तथा एक से डेढ़ किलो ग्राम भार में छूट दी जाएगी। 
------------------- 

Post a Comment

0 Comments