Court केस के डर से श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल कंवाली ने दिया 12वी कक्षा की छात्रा के रोल नम्बर
योगेश जांगडा: गुरूग्राम :रात्रि 9 बजे के लगभग एक बच्ची जिसका नाम जया शर्मा पुत्री प्रवीन कुमार गांव डहीना का फोन कैलाश चंद एड्वोकेट के पास आया जिसमे छात्रा ने बताया कि मैं गांव डहीना जिला रेवाड़ी की निवाशी हु मेरा परिवार बहुत गरीब है आपके बारे में समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि आपके माध्यम से किसी बच्ची को रोल नम्बर प्राप्त हुए हैं
ओर बताया कि मैं श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल कंवाली में 12वी कक्षा की छात्रा हु मेरे पेपर 24 feb 2020 से सुरु है और स्कूल द्वारा अमान्य मदो में फीस जमा न करने के कारण मेरे रोल नम्बर नही दे रहा, इसलिये आप मेरी सहायता करें, उसी समय हमने उपायुक्त रेवाड़ी को सूचित किया, ओर सुबह 4 बजे से दावा तैयार किया कोर्ट की छुट्टियां है परन्तु ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष केस रखने के लिये कोर्ट के आगे खड़े हुए थे, जिसमे स्कूल को किसी माध्यम से पता चल गया कि बच्ची कोर्ट में केस के लिये गई है तो स्कूल का फोन गया कि रोल नम्बर ले जाओ, जिस पर बच्ची को ओर अभिभवकों को स्कूल में भेजा जिस पर स्कूल द्वारा रोल नम्बर जारी कर दिए
नियम 134-ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चो के निजी स्कूलों में निषुल्क शिक्षा हेतू हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन करने की प्रकिर्या का शेड्यूल जारी
प्रत्येक वर्ष की भांति मिशन ऑफ एजुकेशन के संचालक कैलाश चंद एड्वोकेट की और से नियम 134-ए के लिये फॉर्म भरने हेतु निषुल्क कैम्प सुरु किया जायेगा आमजन को निषुल्क सहायता हेतु मोबाइल नम्बर जारी 9802871973, 9817081972
दिनाँक 1 feb से 24 feb 2020 तक निजी स्कूलों द्वारा रिक्त सीटो की संख्या अपलोड करेंगे
24 feb को सीटों की संख्या पब्लिश की जायेगी
25 feb को district ब्लॉक लेवल कमेटी द्वारा सीटो की संख्या पब्लिकेशन की जाएंगी
25 feb 2020 से आवदेन लेने सुरु होंगे (ऑनलाइन /ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे) खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर जो 20 मार्च 2020 तक होंगे
27 मार्च को सही फॉर्म के लिस्ट चस्पा होगी
12 अप्रैल 2020 को बच्चो के assessment exam होंगे
18 अप्रैल 2020 को first draw लिस्ट लगाई जाएगी
20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक first draw के दाखिले होंगे
जिसके उपरांत रिक्त सीटों पर second draw भी किये जा सकते हैं
अगर कोई निजी स्कूल दाखिलों के लिये मना करता है तो मान्यता रद्द की जा सकती है
योगेश जांगडा: गुरूग्राम :रात्रि 9 बजे के लगभग एक बच्ची जिसका नाम जया शर्मा पुत्री प्रवीन कुमार गांव डहीना का फोन कैलाश चंद एड्वोकेट के पास आया जिसमे छात्रा ने बताया कि मैं गांव डहीना जिला रेवाड़ी की निवाशी हु मेरा परिवार बहुत गरीब है आपके बारे में समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि आपके माध्यम से किसी बच्ची को रोल नम्बर प्राप्त हुए हैं
ओर बताया कि मैं श्री बालाजी इंटरनेशनल स्कूल कंवाली में 12वी कक्षा की छात्रा हु मेरे पेपर 24 feb 2020 से सुरु है और स्कूल द्वारा अमान्य मदो में फीस जमा न करने के कारण मेरे रोल नम्बर नही दे रहा, इसलिये आप मेरी सहायता करें, उसी समय हमने उपायुक्त रेवाड़ी को सूचित किया, ओर सुबह 4 बजे से दावा तैयार किया कोर्ट की छुट्टियां है परन्तु ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष केस रखने के लिये कोर्ट के आगे खड़े हुए थे, जिसमे स्कूल को किसी माध्यम से पता चल गया कि बच्ची कोर्ट में केस के लिये गई है तो स्कूल का फोन गया कि रोल नम्बर ले जाओ, जिस पर बच्ची को ओर अभिभवकों को स्कूल में भेजा जिस पर स्कूल द्वारा रोल नम्बर जारी कर दिए
नियम 134-ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चो के निजी स्कूलों में निषुल्क शिक्षा हेतू हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन करने की प्रकिर्या का शेड्यूल जारी
प्रत्येक वर्ष की भांति मिशन ऑफ एजुकेशन के संचालक कैलाश चंद एड्वोकेट की और से नियम 134-ए के लिये फॉर्म भरने हेतु निषुल्क कैम्प सुरु किया जायेगा आमजन को निषुल्क सहायता हेतु मोबाइल नम्बर जारी 9802871973, 9817081972
दिनाँक 1 feb से 24 feb 2020 तक निजी स्कूलों द्वारा रिक्त सीटो की संख्या अपलोड करेंगे
24 feb को सीटों की संख्या पब्लिश की जायेगी
25 feb को district ब्लॉक लेवल कमेटी द्वारा सीटो की संख्या पब्लिकेशन की जाएंगी
25 feb 2020 से आवदेन लेने सुरु होंगे (ऑनलाइन /ऑफलाइन फॉर्म भरे जाएंगे) खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर जो 20 मार्च 2020 तक होंगे
27 मार्च को सही फॉर्म के लिस्ट चस्पा होगी
12 अप्रैल 2020 को बच्चो के assessment exam होंगे
18 अप्रैल 2020 को first draw लिस्ट लगाई जाएगी
20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक first draw के दाखिले होंगे
जिसके उपरांत रिक्त सीटों पर second draw भी किये जा सकते हैं
अगर कोई निजी स्कूल दाखिलों के लिये मना करता है तो मान्यता रद्द की जा सकती है
0 Comments