हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 12 साल से फरार स्थाई वारन्टी को कोटा पुलिस ने बोली सवाईमाधोपुर में दबोचा

पुलिस अधीक्षक कोटा गौरव यादव के निर्देशन में अपराधियों के लगातार धर पकड़ अभियान जारी, अपराधियों की अब खैर नही । हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 12 साल से फरार स्थाई वारन्टी बनेसिंह को बोली सवाईमाधोपुर से किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री गौरव यादव ने बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री दिलीप सैनी, सुश्री कल्पना सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पंचम के निर्देशन मे मन थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह पुनि. के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 12 साल से फरार स्थाई वारंटी बने सिंह को किया निस्तारण।
हत्या के प्रयास के प्रकरण मे 12 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तारः- दिनांक 08-01-2008 को मजरूब श्री शुबराती पुत्र श्री बशीर खान उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण पुलिस लाईन के पास नहर के किनारे थाना उद्योगनगर कोटा ने एमबीएसएच कोटा मे पर्चा बयान किया कि मे रामस्वरूप जाट के मकान पर चौकीदारी कर रहा था कि रात्रि को 2 बजे करीब बने सिंह व बृजलाल आये और आते ही कहा कि मेरे पिताजी अगर घर नही आये तो तुझे जान से खत्म कर देंगे मैने कहा कि आपके पिताजी का मुझे पता नही है इसी बात पर निरमाणधीन मकान से सरिया उठाकर मेरे सिर पर मारी जिससे मेरे खून निकल आया तथा मै बेहोश हो गया इत्यादि पर मुक. नं. 12/2008 धारा 308-323-34 भादसं. मे दर्ज कर बाद अनुसंधान मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान 1.बन्ने सिंह व बृजराज उर्फ बिरजू के विरूद्ध धारा 307-325-34 भादसं. मे चालान पेश किया। मुल्जिम बने सिंह न्यायालय से जमानत होने के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी के निर्देशन टीम का गठन कर टीम के सदस्यो को रवाना किया गया टीम द्वारा स्थाई वारन्टी की तलाश हेतु उसके मूल निवास स्थान पिंडोला झालावाड जाकर तलाश किया तो पता चला कि वारन्टी काफी समय से गांव मे नही आता जाता है तथा सवाईमाधोपुर की तरफ रहकर मजदूरी करना ज्ञात हुआ इस पर टीम के सदस्य रवाना होकर सवाईमाधोपुर पंहुचे जहाँ पर चौराहा पर जहां पर मजदूर आते जाते है वहां पर मालुम किया तो जानकारी मिली कि इस नाम का व्यक्ति पहले रहता था आजकल यह व्यक्ति सरसो की कटाई हेतु बोली की तरफ जाने की कहकर गया है इस पर रवाना होकर टीम के सदस्य बोली थाना क्षैत्र मे जाकर तलाश किया तो उक्त व्यक्ति बोली मे सरसो की फसल काटने जाना बताया इस पर टीम द्वारा सांयकाल सरसो के खेतो मे जहाँ पर मजदूर रहते थे वहां जाकर तलाश किया वारन्टी बनेसिंह पुत्र श्री प्रेमसिंह जाति राजपूत निवासी पिंडोला थाना दांगीपुरा जिला झालावाड हाल खानाबदोस सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये जिसको माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
टीमः-श्री मुनीन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योगनगर, श्री मूलचन्द कानि.,  श्री विजय सिंह कानि., बुद्धीप्रकाश कानि.,

Post a Comment

0 Comments