संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश के 1436 सरकारी अस्पतालों में हुई सफाई
योगेश जांगडा :गुरुग्राम : सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर आज गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर अस्पताल के क्षेत्र, प्रांगण व आवागमन के मार्गों आदि में सफाई की और अस्पताल परिसर को चमकाया।
इस सफाई अभियान का नेतृत्व दिल्ली साउथ जोन के इंचार्ज एवं गुरुग्राम ब्रांच के संयोजक एम सी नागपाल ने किया। सुबह प्रात: साढ़े सात बजे प्रार्थना करके सफाई सेवा शुरू कर दी गई और यह लगभग बारह बजे संपन्न हुई। इसमें फाउंडेशन के स्वयंसेवकों, संत निरंकारी सेवादल तथा मिशन के अन्य हजारों सक्रिय भक्तों, भाई-बहनों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंकारी मिशन द्वारा आज देश भर में यह सफाई अभियान चलाया गया। गुरुग्राम, सोहना व हेली मंडी के नागरिक अस्पताल आदि पर आज यह सफाई अभियान चला।
यहां सफाई के साथ साथ वातावरण एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी गई।
सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने यहां अनेकों प्रकार के संदेश प्रसारित किए गए, जिनमें ‘प्रदुषण अन्दर हो या बाहर, दोनों हो हानिकारक हैं’,
‘इधर उधर न पीक उछालें, कूड़ा कूड़ेदान में डालें’,
‘पहले सोचें, समझें – देखें, कूड़ा कूड़ेदान में फैंके’,
‘खुले में कूड़ा फैंके न, इधर उधर हम थूकें न’,
‘गन्दा पानी पी नहीं सकते, बिन पानी हम जी नहीं सकते’,
‘पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट’,
‘पेड़ से वायु, वायु से आयु’,
‘वृक्ष लगायें, विश्व बचायें’,
इस सफाई के दौरान एकत्र किये गए कूड़े को दर्जनों गाड़ियों और ट्रेक्टर-ट्रालीयों द्वारा कूड़ा स्थल तक पहुंचाया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के ‘ब्रांड एम्बैसडर’ संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज विशाल सफाई अभियान चलाया गया। इसमें देश के 1436 सरकारी अस्पतालों के कंपाउंड व पार्क आदि शामिल रहे। इस सफाई अभियान में देश भर के लगभग साढ़े तीन लाख फाउंडेशन के स्वयंसेवक, संत निरंकारी सेवादल तथा मिशन के भक्तों और अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में वहां के सार्वजनिक पार्कों में सफाई और पौधारोपण अभियान चलाया गया। सभी फाउंडेशन स्वयंसेवक और निरंकारी सेवादल सदस्य अपनी अपनी वर्दी में थे।
उल्लेखनीय है कि निरंकारी मिशन को मानवता की सेवा के प्रति इस विशाल योगदान के लिए मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने सितम्बर, 2015 में इसे ’स्वच्छ भारत अभियान’ का ‘ब्रांड एम्बैसडर’ घोषित किया। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने जून, 2017 में भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को ‘शहरी स्वच्छता हुर्रे अवार्ड’ से सम्मानित किया।
संत निरंकारी मिशन 2003 से हर वर्ष निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 23 फरवरी को देशभर में सफाई अभियान चलाता आ रहा हैं। वर्ष 2010 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के गठन के बाद, ये अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं। फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। जब से ’स्वच्छ भारत अभियान’ आरंभ हुआ, फाउंडेशन की ओर से भी प्रतिवर्ष अतिरिक्त सफाई अभियान आयोजित किये जाते हैं और राष्ट्रीय स्मारकों, समुद्र, नदियों तथा घाटों के तटों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है।
योगेश जांगडा :गुरुग्राम : सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर आज गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर अस्पताल के क्षेत्र, प्रांगण व आवागमन के मार्गों आदि में सफाई की और अस्पताल परिसर को चमकाया।
इस सफाई अभियान का नेतृत्व दिल्ली साउथ जोन के इंचार्ज एवं गुरुग्राम ब्रांच के संयोजक एम सी नागपाल ने किया। सुबह प्रात: साढ़े सात बजे प्रार्थना करके सफाई सेवा शुरू कर दी गई और यह लगभग बारह बजे संपन्न हुई। इसमें फाउंडेशन के स्वयंसेवकों, संत निरंकारी सेवादल तथा मिशन के अन्य हजारों सक्रिय भक्तों, भाई-बहनों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निरंकारी मिशन द्वारा आज देश भर में यह सफाई अभियान चलाया गया। गुरुग्राम, सोहना व हेली मंडी के नागरिक अस्पताल आदि पर आज यह सफाई अभियान चला।
यहां सफाई के साथ साथ वातावरण एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी गई।
सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने यहां अनेकों प्रकार के संदेश प्रसारित किए गए, जिनमें ‘प्रदुषण अन्दर हो या बाहर, दोनों हो हानिकारक हैं’,
‘इधर उधर न पीक उछालें, कूड़ा कूड़ेदान में डालें’,
‘पहले सोचें, समझें – देखें, कूड़ा कूड़ेदान में फैंके’,
‘खुले में कूड़ा फैंके न, इधर उधर हम थूकें न’,
‘गन्दा पानी पी नहीं सकते, बिन पानी हम जी नहीं सकते’,
‘पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट’,
‘पेड़ से वायु, वायु से आयु’,
‘वृक्ष लगायें, विश्व बचायें’,
इस सफाई के दौरान एकत्र किये गए कूड़े को दर्जनों गाड़ियों और ट्रेक्टर-ट्रालीयों द्वारा कूड़ा स्थल तक पहुंचाया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के ‘ब्रांड एम्बैसडर’ संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज विशाल सफाई अभियान चलाया गया। इसमें देश के 1436 सरकारी अस्पतालों के कंपाउंड व पार्क आदि शामिल रहे। इस सफाई अभियान में देश भर के लगभग साढ़े तीन लाख फाउंडेशन के स्वयंसेवक, संत निरंकारी सेवादल तथा मिशन के भक्तों और अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में वहां के सार्वजनिक पार्कों में सफाई और पौधारोपण अभियान चलाया गया। सभी फाउंडेशन स्वयंसेवक और निरंकारी सेवादल सदस्य अपनी अपनी वर्दी में थे।
उल्लेखनीय है कि निरंकारी मिशन को मानवता की सेवा के प्रति इस विशाल योगदान के लिए मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने सितम्बर, 2015 में इसे ’स्वच्छ भारत अभियान’ का ‘ब्रांड एम्बैसडर’ घोषित किया। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने जून, 2017 में भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को ‘शहरी स्वच्छता हुर्रे अवार्ड’ से सम्मानित किया।
संत निरंकारी मिशन 2003 से हर वर्ष निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 23 फरवरी को देशभर में सफाई अभियान चलाता आ रहा हैं। वर्ष 2010 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के गठन के बाद, ये अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं। फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। जब से ’स्वच्छ भारत अभियान’ आरंभ हुआ, फाउंडेशन की ओर से भी प्रतिवर्ष अतिरिक्त सफाई अभियान आयोजित किये जाते हैं और राष्ट्रीय स्मारकों, समुद्र, नदियों तथा घाटों के तटों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है।
0 Comments