झुन्झुनूं :- जिला कारागार झुन्झुनू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती समारोह वर्ष के अन्तर्गत झुन्झुनू नागरिक मंच के तत्वाधान में अमेरिका प्रवासी भामाशाह सजन सराफ एवं श्रीमती पुष्पा सराफ के सहयोग से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री उमरदीन खान द्वारा बंदियों को स्वेटर, फल व बिस्किट वितरित किये गए। मंच संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गांधी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर जिला कलक्टर उमरदीन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गांधी जी का प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजाराम’’ प्रस्तुत किया गया। जिला कलक्टर द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई तथा उनका नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। जिला कलक्टर द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण भी किया गया
एवं वहां की व्यवस्था एवं साफ सफाई की सराहना की गई। इस अवसर पर कारागार उप अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर मुरारीलाल मीणा, झुन्झुनू नागरिक मंच के उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया, कारागार के चिकित्सक डॉ.
हनुमान व नरेन्द्र, जिला विधिक स ेवा प्राधिकरण की सुश्री पुष्पा पी.एल.वी व कारागार स्टॉफ उपस्थित थे। भामाशाह अमेरिका प्रवासी सजन सराफ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा सराफ ने बी.डी.के. अस्पताल, झुन्झुनू स्थित नेकी की रसोई में एक दिन की रसोई व्यवस्था की एवं
श्री गोपाल गौशाला में गुड़ व चारें की व्यवस्था की। सराफ दम्पति जब भी स्वदेश प्रवास पर आते है तो इस प ्रकार के सामाजिक सरोकार के कायो र् में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी देते है एवं समाज के साथ इनका अनुठा जुड़ाव है।
0 Comments