वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 को

25 जोडे बनेंगे हमराह , तुलसी सालिगराम विवाह भी होगा 

मुकेश वैष्णव , देरांठू : अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर  की बैठक रविवार को किशनगढ़ के मयूरा गार्डन मे अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार व संरक्षक रामनिवास वैष्णव की अध्यक्षता मे रखी गई । बैठक मे समिति के तत्वावधान मे हो रहे  16 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन की गठित कार्यकारिणी को कार्य सोपे गये ।


समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 25 जोडो के साथ  तुलसी -सालिगराम विवाह भी होगा । 15 फरवरी को महासभा का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा । सभी कार्यक्रम मयूरा सिटी गार्डन , अजमेर रोड किशनगढ़ मे आयोजित किए जा रहे है  । कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां कर दी गई है । 

बैठक मे रामनिवास वैष्णव , पुसादास वैष्णव चिताखेडा ,  कैलाश वैष्णव नादंला , राधेश्याम वैष्णव दिलवाडा , नसीराबाद समिति अध्यक्ष मुकेश वैष्णव , हरनारायण वैष्णव , रघुनाथ चुरली , ओम वैष्णव स्यार , विष्णु शोभावत , विष्णु ठेकेदार , राजगोपाल वैष्णव , प्रकाश टेन्ट वाले , सत्यनारायण गन्धेर , सोहन नरियानन्दी ,  महावीर कुम्हारीयां , राधेश्याम प्रार्षेद , ताराचंद पुलिस लाईन , मिडिया प्रभारी ओम वैष्णव लखनऊ , रतनलाल भावानन्दी , विशम्भर वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव सहित कई स्थानों से आये समाज बन्धु उपस्थित थे।


फोटो - वैष्णव समाज के सामूहिक विवाह के लिए आयोजित बैठक मे आये समाज बन्धु ।

Post a Comment

0 Comments