चूरु: नरेगा योजनान्तर्गत भूमि सुधार व समतलीकरण के लिए फर्जी मास्टररोल भरकर तकरीबन 2 लाख रूपयों के गबन की जाँच को लेकर तारानगर तहसील के हड़ियाल ग्राम पंचायत के हडियाल निवासी दिव्यांग राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों,दिव्यांगों व युवाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
चूरू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.कस्वाँ ने बताया कि दिव्यांग राजेन्द्र सिंह के खेत में नरेगा के तहत फर्जी मास्टर रोल भरकर 137860/- रूपयों का गबन का मामला सामने आया है।
इसी प्रकार मोरथल निवासी प्रार्थी भंवरलाल कालेर के पेटे 104000/- रूपयों के गबन की सुचना मिली है।
जो फर्जी मास्टररोल भरे गये उसमें परिवादियों के घर-परिवार व पंचायत के अन्य लोगों के जाब कार्ड लगाये गये हैं।
श्रमिकों के हस्ताक्षर फर्जी किये गये हैं।
परिवादियों व उनके परिवार के सदस्यों के खातों में जो पैसे आये वो भी गबनकर्ताओं ने गुमराह कर हड़प लिये।
परिवादी दिव्यांग राजेन्द्र सिंह द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी पाँच बार शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन अनुचित जाँच कार्यवाही दिखाकर परिवाद निरस्त कर दी गई।
दिव्यांग परिवादी राजेन्द्र सिंह ने उसकी शिकायत झूठी पाये जानें की स्थिति में स्वयं जेल जाने तक का कहा।
नवनियुक्त एडीएम बलदेव शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुऐ तारानगर एसडीएम व बीडीओ को फोन पर निष्पक्ष जांच पुनः कराने के आदेश दिये व जांच की परिवादियों को पुर्व सुचना देने हेतु निर्देशित किया।
जरूरत पड़ने पर कलेक्टर व एडीएम भी स्वयं मौका मुआयना करेंगे
इस दौरान प्रदेश दिव्यांग संघटन अध्यक्ष अख्तर खान, रूकन खानी,सन्तरा देवी,खुशी मोहम्मद, मांगीलाल गोदारा,ओमप्रकाश, सुरेश,कवि सैनी,राजेंद्र आदि दिव्यांग साथी मौजूद थे।
ग्रामीणों में पत्रकार ओमप्रकाश कालेर,अर्जुनराम,मुकेश,शीशराम, राजेन्द्र कुम्हार, धर्मपाल, सुभाष, उदाराम,योगेश, दारासिंह, कैलाश, नरेश,भंवरलाल, करणीसिंह, सुमेर,राकेश गढ़वाल, धर्मेंद्र मील,जयवीर, सोमवीर,अमित,सुनील,मोनू,रजत,विक्रम, विकास, पवन,अनिल, मनोज,सतपाल, सुरेन्द्र, रामावतार, केशर देव, महबूब खाँ,समीर आदि सैंकड़ों ग्रामीण व युवक उपस्थित थे।
दिव्यांग संगठनों के प्रतिनिधिओं ने एक सप्ताह के बाद चूरू कलेक्टरेट व जयपुर में विधानसभा के आगे प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।
0 Comments