- शहर की दुर्दशा को लेकर हुई महापंचायत, 21 सदस्यीय कमेटी का गठन
- आगामी 1 मार्च को होने वाली महापंचायत में शहर के सभी 15 पार्षदों को किया जाएगा आमंत्रित
महेंद्रगढ़ , विनीत पंसारी । स्थानीय यादव धर्मशाला में यादव सभा के आह्वान पर शहर की दुर्दशा को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रधानों, बुद्धिजीवियों
, जागरूक नागरिकों ने हिस्सा लिया । पंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। पंचायत की अध्यक्षता यादव सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेमराज यादव ने की । कार्यक्रम का मंच संचालन हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल यादव भगड़ाना ने किया।
पंचायत में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर की दुर्दशा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की । वक्ताओं ने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर की सड़कें टूटी हुई है । शहर की सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इन सड़कों से गुजरना परेशानी का सबब बना हुआ है । वहीं शहर में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं परंतु नगरपालिका पार्षदों व चेयरमैन की आपसी खींचतान के कारण शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पार्षद और चेयरमैन आपसी खींचतान के कारण कोर्ट कचहरी में ही उलझे हुए हैं जिस कारण से शहर का बेड़ा गर्क होता जा रहा है । नगरपालिका में कर्मचारी व अधिकारी भी आपसी खींचतान के कारण बदली करा कर चले जाते हैं । लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं । नगरपालिका के खाते में लगभग 50 करोड रुपए जमा है परंतु शहर के विकास पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। इसको लेकर पंचायत में गहन मंथन व चिंतन भी हुआ। पंचायत में नगर पार्षद डॉ तरुण यादव , नरेंद्र खन्ना व अमित मिश्रा ने पंचायत को विश्वास दिलाया कि शहर के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और पंचायत उन्हें जैसा भी आदेश देगी चाहे उन्हें शहर की भलाई के लिए त्यागपत्र भी क्यों ना देना पड़े, उसके लिए वह तैयार रहेंगे ।
पंचायत के आदेश पर वे 10 पार्षदों के समूह के साथ पंचायत के हर फैसले को मानने के लिए तैयार रहेंगे। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव भी दिए। सभी के विचार व सुझाव के बाद पंचायत की अध्यक्षता कर रहे यादव सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान किया। वही आगामी 1 मार्च को शाम 4:00 बजे यादव धर्मशाला में अगली महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया । इस महापंचायत में शहर के 15 पार्षदों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें शहर की समस्याओं के समाधान के लिए एक एजेंडा तैयार किया जाएगा और उसको नगर पालिका में पास करने के लिए कहा जाएगा।
इस बैठक में श्री गौशाला के पूर्व प्रधान सूबेदार ईश्वर सिंह, जांगिड़ सभा के प्रधान राजेश कुमार जांगिड़, पंजाबी सभा के प्रधान सुभाष गांधी ,प्रजापत सभा के प्रधान डॉ रोहतास सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक समिति के पदाधिकारी चिरंजीलाल जोनावास, भूतपूर्व पैरामिलिट्री फोर्स के प्रधान गजराज यादव, बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र यादव खेड़ा, यादव सभा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट धर्मवीर सिंह , ब्राह्मण सभा के प्रधान राजेश दीवान , श्री गौशाला महेंद्रगढ़ के प्रधान कप्तान सुरेंद्र सिंह, अग्रवाल समाज से परमानंद गर्ग , सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव , भूतपूर्व सैनिक विकास संघ के उपप्रधान कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा, महासचिव सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य , वेद प्रचार मंडल के जिला अध्यक्ष इंद्र लाल शर्मा , शहीद सम्मान संघर्ष समिति के संजय राव , जिला पार्षद प्रदीप मालड़ा, इंकलाब संगठन के प्रधान जिला पार्षद कुलदीप सुरजनवास, महेंद्रगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान प्रदीप बालरोडिया, सरताज जनसेवा ग्रुप के युवा जिला अध्यक्ष मोनी यादव, प्राचार्य लालचंद बवानिया , रमेश वर्मा , बहादुर सिंह थानेदार, पूर्व बीईओ जगदेव सिंह, बलवंत सिंह बोहरा , जगदीश पायगा, बंशीधर जांगड़ा, हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल भगड़ाना सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
21 सदस्य कमेटी में शामिल सदस्य
डॉक्टर प्रेम राज यादव, एडवोकेट रविंदर यादव, एडवोकेट धर्मवीर सिंह , पूर्व प्राचार्य लालचंद , कप्तान सुरेंद्र सिंह , पीआरओ कुलदीप यादव माजरा, राजेश जांगड़ा , छोटेलाल थानेदार, इंद्र लाल शर्मा , जगदीश यादव पायगा, सुभाष गांधी , गजराज यादव , जगदेव सिंह, प्रदीप बालरोडिया, सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य , रमेश वर्मा, पूर्व प्राचार्य सरजीत सिंह, राजेश दीवान, अनिल यादव भगड़ाना, प्रदीप मालड़ा , संजय राव आदि को 21 सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया है।
0 Comments