प्रदीप सैनी, सवांदाता
बाबा श्याम के लक्खी मेले को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री डोटासरा ने ली बैठक, संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश
संबंधित विभागीय अधिकारी मेले के दौरान विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं करना सुनिश्चत करें - डोटासरा
खाटूश्यामजी/सीकर, 24 फरवरी जिले के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा श्याम के लक्खी मेेले को लेकर सोमवार को शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने खाटूश्यामजी मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने सभी विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विधुत विभाग को विद्युत के ढ़ीले तारों को कसवाने, मेले के दौरान विद्युत के तारों को भूमिगत करने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने व इसकी डीपीआर तैयार कर एक प्रति जिले के प्रभारी मंत्री को भी भिजवाने के निर्देश दिये।
शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री डोटासरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेले के दौरान विद्युत चोरी पर पूर्ण रोक लगाने व 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईओ नगर पालिका रींगस को साफ-सफाई रखने, स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाने, मेले के दौरान सफाई की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक संसाधन मंदिर कमेटी उपलब्ध करवायें जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो साथ ही मेले में प्रत्येक भण्डारा लगाने वालों से ग्राम पंचायत 21 हजार रूपये लेते है तो उनसे साफ-सफाई करवाना भी सुनिश्चत करें, भण्डारे की व्यवस्थाओं के लिए ध्यान रखें की भण्डारे सड़क की परिधि में नहीं लगाने दें।
देवस्थान राज्य मंत्री डोटासरा ने रसद विभाग को निर्देश दिये कि मेले में होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाले सिलेण्डर अवैध नहीं हो तथा सिलेण्डरों की सील की भली भाति जांच कर लेवें व अवैध सिलेण्डरों को जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जावें। उन्होंने डीएसओ व सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे मेले के दौरान बिकने वाले प्रसाद के सैम्पल लेवें ताकि श्रद्धालु फूड पॉईजनिंग के शिकार नहीं हो तथा सैम्पल लेने वाली टीम में कार्मिकों की संख्या बढाई जायें जिससे की श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसाद मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान लगी सभी दुकानों पर फायर फाईटिंग सिस्टम लगा होने की जांच करे।
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बैठक में आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान शराब बिक्री किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए सूखा दिवस घोषित कर पुलिस, आबकारी विभाग इसकी पालना करवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने आरएसडीसी द्वारा वर्ष 2016-17 में कृष्णा सर्किट योजना के तहत खाटूश्यामजी में 14.40 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर यात्री शैड, चार दीवारी, सड़क निर्माण कार्यो में खर्च किये है, जिस पर मंत्री ने कहा कि योजना में स्वीकृत राशि का समय पर व्यय कर उसकी सीसी, यूसीसी देवस्थान विभाग को भिजवायें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मण्डा, अलोदा, डूकिया, बाय रोड़ का पेचवर्क कार्य करवाने तथा पीएचईडी को पेयजल टंकियों की साफ-सफाई, हैण्डपम्प मरम्मत, बिस्लरी की बोतलों व कैन के पानी की शुद्धता की प्रयोगशाला में जांच करवाने को कहा ताकि श्रृद्धालुओं को शुद्व पेयजल मिल सके।
28 फरवरी से 08 मार्च तक मेले में देवस्थान विभाग के 6 कार्मिक नियुक्त किये जायेंगे उनके पर्यटन विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कृष्णा सर्किट योजना में रींगस से खाटूश्यामजी तक जो पैदल पथ बना हुआ है उसकी उपयोगिता व गुणवत्ता की एजेन्सी से जांच करवायी जायेगी क्योंकि सरकार का पैसा इस पर खर्च हुआ है तो उसकी उपयोगिता भी तय है तथा इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहन, फायर सिस्टम, अस्थाई शौचालयों (महिला-पुरूष) की व्यवस्था की जायें ताकी श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ें।
देवस्थान राज्य मंत्री डोटासरा ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेला मजिस्ट्रेट को समस्त विभाग अपने- अपने कार्यों के बारे में अवगत करवायेंगे कि कितने मरीजों का उपचार हुआ है, कितने वाहन सीज किये है, कितने सैम्पल लिए है साथ ही उन्होंने आरटीओं से कहा कि यह सुनिश्चत करें कि सभी वाहन निश्चत पार्किग स्थल पर ही खडे़ हो, ओवरलोड़ वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने, वाहनों के परमिट की स्वीकृति पुलिस अधीक्षक, रोड़वेज अधिकारियों से चर्चा करके ही प्रदान की जावें, पुलिस व परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों की रोकथाम करें।
शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ने कहा कि श्रृद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के अच्छे से दर्शन हो और यहां से श्रद्धालु अच्छा मैसेज लेकर जायें। उन्होंने मंदिर कमेटी का आह्वान किया कि कम से कम 25 लाख रूपये बच्चों के सरकारी विद्यालयों पर भी खर्च किए जाये तथा अवैध पार्किंग के लिए मंदिर कमेटी, नगर पालिका, मेला मजिस्ट्रेट सहित अन्य विभागों की संयुक्त बैठक रखी जाये जिसमें स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, मंदिर ट्रस्ट प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष, प्रशासन, पुलिस के अधिकारी शामिल हाें और मेला मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण कार्यों की मॉनिटर्रिंग करें। उन्होंने कहा कि मेला कमेटी व समस्त विभाग आपसी सहयोग से मेले में अच्छी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चत करें।
बैठक में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि मेले के दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा इस संबंध में उन्होंने आरटीओं को डीजे लगी गाडियों को जप्त करने के लिए निर्देशित किया तथा इसके लिए आरटीओं टीम में स्टॉफ बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को सड़क की मरम्मत, गंदी नालियों की साफ-सफाई, कचरे का निस्तारण संबंधी कार्य मेले से पूर्व में ही करवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने मौजूद विभागीय अधिकारी को उन्हें सौंपे गये दायित्वों की समस्त व्यवस्थायें समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही कहा कि बाबा श्याम के लक्खी मेले में ऎसी व्यवस्था हो कि आने वाले श्याम श्रृद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 9 सैक्टर में विभक्त कर 3 हजार के करीब पुलिस, होमगार्डस, रिजर्व जाप्ता तैनात किया जा रहा है जो 25 फरवरी से अपनी ड्यूटी पर पहुंच जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर, डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा, नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, डीएसपी रींगस बलराम मीणा, एसडीएम अशोक रणवां, तहसीलदार गंभीर सिंह, आरटीओ सतीश कुमार, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, जिला रसद अधिकरी महेन्द्र सिंह नूनियां, अधीक्षण अभियंता विद्युत नरेन्द्र सिंह गढवाल, देवस्थान विभाग से निरीक्षक सुरेन्द्र पूनिया, श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, सहित समस्त विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
0 Comments