प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल ! कार्मिक विभाग ने 30 आईएएस के तबादले किए ! पिछले दिनों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद से लंबित थे तबादले 30 आईएएस की तबादला लिस्ट में शामिल हैं प्रभावी अधिकारी ! आमजन में खासे लोकप्रिय झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का भी हुआ तबादला झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का परिवहन विभाग के शासन सचिव व आयुक्त पद पर हुआ तबादला करीब एक महीने पहले ही सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत हुए हैं रवि जैन ! रोडवेज(यातायात) के कार्यकारी निदेशक उमरदीन खान को लगाया झुंझुनूं जिला कलक्टर ! चर्चित आईएएस नीरज के. पवन का श्रम, रोजगार, कौशल व उद्यमिता, कारखाना, बाॅयलर निरीक्षण व ईएसआई के शासन सचिव पद पर तबादला रवि जैन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया ! डॉ. समित शर्मा का जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी पद पर तबादला ! बूंदी जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार को स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के ज्वाइंट सीईओ पद पर लगाया ! जालौर जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के पद पर हुआ तबादला ।
0 Comments