पति चरित्र पर करता था शक, रोज के झगडो व ससुराल के तानो से तंग आकर अपने ही मासूम की ली जान

4 वर्ष के मासूम की हत्या का पुलिस ने 6 घंटों में पर्दाफाश कर पहुँचाया सलाखों के पीछे
पति द्वारा चरित्र पर शक करने की वजह, रोज- रोज के झगड़े और ससुरा वालो के तानो से तंग आकर उठाया खोफ़नाक कदम ।
झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक प्रतापमल केडिया व चिड़ावा उप अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में मंड्रेला थानाधिकारी ने मय थाना पुलिस की बडी कार्यवाही । 

झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना अंतर्गत गाँव बुडानिया में कलयुगी माँ ने भरपाया अपने ही 4 वर्ष के कलेजे के दुकड़े विवान पर । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 वर्ष के मासूम विवान की निर्मम हत्या का मात्र 6 घंटों में कर डाला पर्दाफाश । जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार पुत्र पन्नाराम जाति स्वामी निवासी बुडानिया ने अपने परिवारजनों के साथ थाने में उपस्थित होकर बताया कि मेरे छोटा भाई विद्याधर की पत्नी  सुनिता को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुह दबा कर गला दबा कर धारदार चीज से हाथ की नश काट दी व गले पर खरोच नुमा निशान कर दिया तथा विधाधर का पुत्र विवान उम्र4 वर्ष पानी की टंकी में पड़ा मिला, जिसको बाहर निकाल देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी व सुनिता को बेहोशी की हालत में ईलाज हेतू बिडला अस्पताल पिलानी लेकर गये हैं। उपरोक्त जानकारी के बाद प्राप्त ईतला पर मंड्रेला थानाधिकारी राकेश कुमार उप निरीक्षक मय थाना जाप्ता के मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पहुंच मौके का प्रथम इष्टया निरीक्षण किया गया। मौके पर झुंझुनू अति पुलिस अधीक्षक प्रतापमल केडिया, चिड़ावा उप अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा व पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कडवासरा मौके पर रहे और वही उपस्थित रह कर मृतक के परिवारजनों से चिड़ावा सीओ आर.पी. शर्मा व थानाधिकारी राकेश कुमार एवं व थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा  के द्वारा घटना के संबंध में पृथक - पृथक पूछताछ की गई। पूछताछ से मामला संदिग्ध पाया गया पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल जारी की घटना के संबंध में एफएसएल टीम डॉग स्कॉड को मौके पर बुलाया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण करवाया ।
जिनके द्वारा परिजनों से मौके पर पूछताछ की गई। मौके पर आये डॉग स्कॉड के द्वारा दौराने निरीक्षण घटनास्थल डॉग स्कॉड के निरीक्षण से मोके पर दो ब्लेड मिली जिसमें एक पर खून लगा हुआ था मौके पर फर्स पर खून बिखरा हुआ मिला व फर्श पर एक पायदान खून से सना मिला। डॉग स्कॉड के द्वारा मौके पर निरीक्षण के दौरान मकान पन्नाराम स्वामी घटनास्थल मैं ही घूमता रहा। जिस पर स्थिति संदिग्ध पाये जाने पर मृतक के परिवाजनौ से अलग अलग पूछताछ कर घटना में कड़ी से कड़ी जोड़कर आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया व मौके पर मिले हालत व सबुत से मामला संदिग्ध पाये जाने पर गहनता से पूछताछ की गई।
इस दौरान पूछताछ परिवारजनौ के कथनों में घटना की कहानी के संबंध में आये विरोधाभास व डॉग स्कॉड के निरीक्षण की स्थिति के संबंध में मृतक की मां सुनिता से गहनता से अनुसंधान किया गया । जिस पर विवान की माँ मृतक विवान को पानी के होद में डालकर उसकी म्रत्यु करना स्वीकार किया व घटना के संबंध में भ्रमित बाते बताकर पुलिस को गुमराह करती रही व स्वयं द्वारा ही खुद के हाथ की नश काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी स्वीकार किया ।जिस पर आरोपी सुनिता देवी के खिलाफ उसके पति विधाधर ने अपने पुत्र विवान को अपनी पत्नि सुनिता द्वारा पानी के होद में डालकर हत्या करने की रिपोर्ट पेश की गई। जिस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया मुल्जिम मृतक की मां सुनिता देवी पत्नी विद्याधर सिंह स्वामी निवासी बुडानियां को गिरफ्तार किया गया ।



Post a Comment

0 Comments