5 व 6 फरवरी को अनूठे अंदाज में याद किए जाएंगे शायर नैरंग सरहदी : नाहड़िया

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
रेवाड़ी फोटो : शायर स्व. नैरंग सरहदी। 
दक्षिण हरियाणा में उर्दू भाषा और शायरी को अलग पहचान देने वाले उस्ताद शायर स्व. नैरंग सरहदी को 5 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि जबकि 6 फरवरी को उक्त शायर की जयंती के अवसर पर उनको अनूठे अंदाज में याद किया जाएगा। इन अवसरों पर श्री सरहदी की चर्चित गजलें यूट्यूब पर जारी की जाएंगी। कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़ी संस्था मित्रम् तथा श्रीजी एंटरटेनमेंट समूह ने इस संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
संस्था मित्रम् के संचालक सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि कुछ वर्ष पहले शायर सरहदी की चुनिंदा गजलों का ऑडियो एलबम, आएगी मेरी याद, उनके सुपुत्र नरेश सलीम ने गायक विपिन सुनेजा की आवाज में जारी किया था। श्रीजी एंटरटेनमेंट के प्रणेता ऋषि सिंघल के निर्देशन में अब इन गजलों का वीडियो संस्करण भी तैयार कराया लिया गया है, जिनमें मुहब्बत की इक दास्तां छोड़ जाएं, नामक गजल को उनकी पुण्यतिथि जबकि एक अन्य रचना को शायद सरहदी की जयंती पर यूट्यूब पर जारी करके उनको भावभीनी श्रद्धाजंलि दी जाएगी। 
गजलकार नाहड़िया ने कहा कि इन गजलों के वीडियो संस्करण का संपादन रंगकर्मी सत्यप्रकाश सैनी ने किया है। बता दें कि जनाब सरहदी की पिछली पुण्यतिथि पर उनकी तमाम रचनाओं पर आधारित कृति जिंदगी के बाद का लोकार्पण किया गया था, जिसका संपादन उनके प्रिय शिष्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार विपिन सुनेजा ने किया। क्षेत्र में प्रदेश के लिए भूले-बिसरे शायर श्री सरहदी के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व को चिरस्थाई एवं प्रेरणापुंज बनाने के अभियान में उक्त संस्थाओं ने यह नवाचारी प्रयास किया है। 
------------------ 

Post a Comment

0 Comments