सौदेबाजी में महज 500 रुपए में फिसली राजस्थान की जोधपुर पुलिस । वसूली का वायरल वीडियो आया सामने, SI और कांस्टेबल लाइन हाजिर ।
जोधपुर जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन के नाम पर पुलिस (Police) किस तरह वाहनों चालकों से वसूली (Recovery) में लगी है इसका ताजा मामला सामने आया है. यहां सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पहले कार चालाक को चालान की धमकी देने वाली पुलिस महज 500 रुपए के नोट पर फिसल गई और रुपए लेकर मामले का रफा दफा कर दिया. लेकिन इस सौदेबाजी का कार चालक के साथ बैठे दूसरे लोगों ने वीडियो (Video) बना लिया और तुरंत जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम (Jodhpur Police Control Room) भेज दिया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral) भी हो गया । हालांकि ajeybharat. com इस वायरल विडियो की पुष्टि नही करता है। लेकिन मामला सामने आने के बाद डीसीपी (पश्चिम) प्रीति चंद्रा ने सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है ।
0 Comments