महेन्द्रगढ़ : 25 फरवरी
श्री श्याम मंडल महेन्द्रगढ़ के तत्वावधान में खाटूधाम के लिए 35 वीं श्याम निशान पदयात्रा "श्यामप्रिय" फतेहचंद वशिष्ठ भिवानी वाले व रामचन्द्र गुप्ता के पावन सानिध्य में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हर्षोल्लास से खाटूधाम के लिए रवाना हुई ।
मंडल के सदस्य परमानन्द गर्ग ने बताया कि यह श्याम निशान पदयात्रा मौहल्ला कटला स्थित गोपाल जी के मंदिर से प्रारम्भ होकर 11हट्टा बाजार, परशुराम चौक, सब्जी मंडी, गांधी मार्केट, बालाजी चौक, सिनेमा रोड, माता मसानी चौक होते हुए वापिस गोपाल जी के मंदिर पहुंची । तत्पश्चात् सभी 51 श्याम निशान यात्री पदयात्रा करते हुए खाटूधाम को रवाना हुए । इन पदयात्रियों में 6 महिलाएं भी श्याम निशान लेकर पदयात्रा करते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। परमानन्द गर्ग ने बताया कि ये सभी श्याम निशान 29 मार्च को बाबा श्याम के श्री चरणों मे चढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर मण्डल संस्थापक मुरारी अग्रवाल, दीपक धरसुवाला, अमित गुप्ता, टिन्नू पंसारी, हंसराज पंसारी, राहुल C.A. , अनुराग पंसारी, सोनू पटेल, राजकुमार खोरीवाल, विजय अग्रवाल, वार्ड पार्षद अमित मिश्रा, महावीर तिवाड़ी, हंसराज सोनी, विजय पंसारी, पुरुषोत्तम लोहिया, प्रिंस गर्ग, मंजू चेयरमैन, सुनीता जांगड़ा, रमा गुप्ता सहित अनेक श्याम भक्त उपस्थित थे ।
0 Comments