सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन SHO ने रेसीडेंट्स डेवलपमेंट फोरम टीम व स्थानीय निवासियों के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग बैठक की

सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन SHO ने रेसीडेंट्स डेवलपमेंट फोरम टीम व स्थानीय निवासियों के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग बैठक की 





कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत पर जोर दिया।

गुरुग्राम: आर डी एफ, गुरुग्राम टीम के बुलावे पर सेक्टर 55-56 थानाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ ईशान पार्क सी ब्लॉक, सुशान्त लोक 3 सेक्टर 57 आये व निवासियों के साथ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।

ज्ञात हो कि गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को वीमेन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जो साइबर हब से प्रारंभ होगा और इसमें गुरुग्राम पुलिस इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने अपने संबोधन में इस वीमेन मैराथन के बारे में बताया और इसमें पंजीकरण कर क्षेत्र की सभी महिलाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर डी एफ संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने करी व अपने संबोधन में उन्होंने समाज मे महिला सशक्तिकरण व समाज मे उनकी भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर समाज मे महिलाएं खुश व स्वस्थ्य रहेंगी तभी उस समाज आगे बढ़ेगा और एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। समय समय पर सरकार द्वारा  महिला मैराथन और अन्य ऐसे कार्यक्रम समाज मे जागरूकता लाने में सहायक हैं। निवासियों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खुलकर थानाध्यक्ष से समाज मे बढ़ते चोरी, स्नैचिंग, बर्गलरी, अवैध गेस्ट हाउस, अवैध निर्माण, ठेकेदारों के लेबर वेरिफिकेशन आदि और अपराध - इसके रोकथाम पर बात की और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा जगह जगह नाके लगाने की मांग की जिसपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने उन्हें आश्वाशन दिया कि उसमें कोई कोताही नही बरती जाएगी और अगर किसी पुलिस कर्मी की कोई कोताही की शिकायत हो तो उन्हें बताया जाए उसपर भी जांच करके कारवाई की जाएगी।

आर डी एफ टीम की मांग पर उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हर महीने ऐसी बैठक में आने का आश्वासन दिया ताकि स्थानीय निवासियों का पुलिस पर भरोसा बढ़े और पुलिस पब्लिक तालमेल से समाज मे बढ़ते अपराध पर नियंत्रण हो।

बैठक में सेक्टर 56-57 के विभिन्न सक्रिय समाजसेवियों, जयपाल सिंह, हरि सिंह ढिल्लों, महेंद्र विजरानी, एस के तनेजा, अनिल शर्मा, कर्नल रत्नेश कुमारी शर्मा, श्रीमती गौड़, अविनाश अग्निहोत्री, अमित वशिष्ठ, अशोक शर्मा, ए के गुप्ता, आर के मित्तल, व अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और उन्होंने थानाध्यक्ष सुमित कुमार व कार्यक्रम संयोजक मनीष शांडिल्य का ऐसे सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया।



Post a Comment

0 Comments