6 दिवसीय 9वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन चंडीगढ़ और महाराष्ट्र का रहा दबदबा

प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रही हरियाणा की टीम का रहा है शानदार प्रदर्शन


नवदीप सिंह:गुरुग्राम:  दिल्ली की टीम की तरफ से आशु सिंह ने दागे सर्वाधिक 4 गोल, गुरुग्राम के एम्बीएंस मॉल स्थित "आईस्केट" के आइस स्केटिंग रिंक में में चल रही 9वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा | प्रतियोगिता में देश भर से 12 टीमों में लगभग 100 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे हैं| प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाडियों का मनोबल बढ़ने के लिए खेल प्रेमी नवदीप सिंह मौजूद रहे


 मुख्य अतिथि नवदीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से निश्चित तौर पर आइस हॉकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन होगा और आने वाले समय में भारत का रुतबा और मजबूत बनेगा

आयोजकों की तरफ से मौजूद अंतरराष्ट्रीय कोच विव गिल ने बताया कि  भारतीय खिलाडियों को मजबूती प्रदान करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जायेगा| उन्होंने साथ ही बताया कि जीतने वाले खिलाडी भविष्य में आयोजित होने वाले  विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में अपना भाग्य आजमाएंगे|

विव गिल ने  आगे बताया कि 6 दिवसीय इस चैंपियनशिप में हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, तिब्बत पुलिस, आर्मी समेत विभिन्न राज्यों की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा पहली बार अपना भाग्य आजमा रहा है

प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में चंडीगढ़ की टीम ने 5 के मुकाबले 13 गोल दागकर हिमाचल प्रदेश पर अपनी जीत दर्ज करवाई वहीँ दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमे महाराष्ट्र की  टीम की तरफ से खेलते हुए जिगर राठौड़, प्रशांत, विवेक आदि की टीम ने शानदार प्रदर्शन करे हुए दिल्ली को 7 के मुकाबले 8 गोल दागकर हराया


दिल्ली की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के स्टार खिलाडी आशु सिंह ने 4 गोल किये जिसमे उनका सहयोग चंदरभान और डिफेन्स खिलाडी मुज़फ्फर ने दिया| गौरतलब हो की आशु सिंह पिछले 6 साल से इस खेल से जुड़े हैं और एशिया कप में कांस्य पदक  जीत चुके हैं| आशु सिंह ने बताया कि प्रारम्भ में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और यहाँ तक पहुंचना उनके लिए गौरव की बात है

इस अवसर पर मौजूद नवदीप सिंह, हरजिंदर जिन्दी, विव गिल, आई स्केट की तरफ से रौशनी, फिगर स्केटिंग के कोच वासुदेव टांडी, हिमाचल से अभय डोगरा तथा अन्य अतिथियों ने सभी खिलाडियों को  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| प्रतियोगिता के सेमिफ़ाइनल मुकाबले 20 तारीख को तथा फाइनल मुकाबला 21 तारीख को खेला जायेगा



Post a Comment

0 Comments