नवदीप सिंह:गुरुग्राम: प्रतियोगिता के क़्वार्टर फाइनल में तिब्बत पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन से जीता सबका दिल सोनम पलडन के मार्दर्शन में तिब्बत पुलिस पिछले साल बनी थी चैंपियन
गुरुग्राम के एम्बीएंस मॉल स्थित "आईस्केट" के आइस स्केटिंग रिंक में चल रही 9वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन काफी कड़े मुकाबले हुए | प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क़्वार्टर फाइनल से पहले खेले लीग मैच में जीत कर 8 टीमों ने अपनी जगह सुरक्षित की थी|
नवदीप सिंह ने क़्वार्टर फाइनल मुकाबलों की तारीफ करते हुए बताया कि भारतीय जवान युद्ध में ही नहीं बल्कि खेलों में भी हमेशा अव्वल रहे हैं और उसी तर्ज पर आइस हॉकी के क्षेत्र में भी समय-समय पर भारत का नाम रोशन किया है| उन्होंने कहा कि क़्वार्टर फाइनल के मुकाबलों को देखते हुए सेमीफाइनल और भी रोमांचक होने वाले हैं|
आयोजकों की तरफ से मौजूद अंतरराष्ट्रीय कोच विव गिल ने बताया कि बताया कि प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क़्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जहाँ शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद हरियाणा की टीम चंडीगढ़ को हारने में असफल रही वहीँ तिब्बत पुलिस की तरफ से ताशी नामग्याल, मोहम्मद इस्माइल, गोलची टूनटूप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र की टीम को 14-1 से पराजित किया|
तिब्बत पुलिस के टीम कोच सब इंस्पेक्टर सोनम पलडन ने बताया कि टीम को इस स्तर पर पहुँचाने में उन्हें 7 साल लग गए|
नवदीप सिंह ने बताया कि चौथे दिन के दूसरे पड़ाव में खेले गए बाकी दो क़्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आर्मी (1) ने 2 के मुकाबले 16 गोल दागकर हिमाचल की टीम को हारते हुए प्रतियोगिता में सबका दिल जीता वहीँ आर्मी (एलएसआरसी) की टीम ने लदाख टीम को 4 गोल से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की| प्रतियोगिता में रजत, जिम्मी, अमित तथा आईस्केट के कोच रवि ढिल्लों ने रैफरी की भूमिका निभाई|
हरियाणा की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नवीन ने पहले दौर में सबसे तेज गोल किया लेकिन सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में असफल रहे वहीँ कोच मुश्ताक़ के नेतर्त्व में रिंक में उतरी चंडीगढ़ की टीम ने सभी दर्शकों की तालियां बटौरी|
इस अवसर पर मौजूद नवदीप सिंह ने बताया कि 9वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफइनल मुकाबले बृहस्पतिवार तथा फाइनल मुकाबला 21 तारीख को खेला जायेगा
0 Comments