असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए गुरुवार को सिंघाना, बुहाना में किया फ्लैग मार्च

हथियार समेत भारी पुलिस बल देख कर हर कोई हुआ अचंभित, दूकानदार टकटकी लगाकर देखते रहे । झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में गुरुवार को असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। सीआई देवेंद्र प्रतापसिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी फोर्स व स्पेशल पुलिस बल के साथ बुहाना, सिंघाना समेत हरियाणा बॉर्डर सहित कई संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा। काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और दुकानों पर मौजूद लोग पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे।सीआई ने बताया कि कस्बे में काफी सतर्कता बरती जा रही है। ये फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है,जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। जो भी शांति भंग अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments