अक्षय ऊर्जा के समस्त कार्य मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा क्रियान्वित किये जायें-कलेक्टर तरूण राठी



रजत दास वैष्णव: दमोह :

अक्षय ऊर्जा व ऊर्जा दक्षता से संबंधित कार्य मप्र ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वय कराने कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी किये है।

कलेक्टर श्री राठी ने कहा समस्त शासकीय विभागोंए निकायों व शासकीय संस्थाओं में अक्षय ऊर्जा से संबंधित समस्त कार्य हेतु मप्र ऊर्जा विकास निगम एक मात्र क्रियान्वयन एजेंसी होगीए इसके अंतर्गत सोलर पंपए सोलर पावर प्रोजेक्टस ;आन ग्रिड व आफ ग्रिडद्धए सोलर स्ट्रीट लाईटए सोलर थर्मल आधारित संयंत्रए सोलर कुकर इत्यादि सम्मिलित होंगे। सभी विभागोंए निकायों व संस्थाओं में उक्त कार्य एवं अक्षय ऊर्जा के अन्य समस्त कार्य मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा ही क्रियान्वित किये जायेंगे। सभी विभागए निकाय व शासकीय संस्था अक्षय ऊर्जा के संबंध में अपनी मांग प्रबंध संचालकए मप्र ऊर्जा विकास निगम को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य में ऊर्जा संरक्षण अंतर्गत मुख्य रूप से ऊर्जा दक्ष एलईडी बल्ब का प्रयोगए एलईडी आधारित स्ट्रीट लाईए स्मार्ट लाईटए सेन्ट्रलाइज्ड कंट्रोल व अन्य ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग प्रोत्साहित किया जाये। इन क्षेत्रों में मप्र ऊर्जा विकास निगम के अतिरिक्त आदेश के कई नगरीय निकायों एवं विभागों द्वारा भी पहल की गई है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि इन क्षेत्रों में समस्त विभागए निकाय व अन्य संस्थाएं कार्य करने को स्वतंत्र होंगेए तथापि इन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु तकनीकी मापदण्ड व दरए ऊर्जा दक्षता ब्यूरो अथवा भारत शासन के उपक्रम एनर्जी एफीशियन्सी सर्विसेस लिमिटेड अथवा मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा तय किये जायेंगे। इससे किसी भी विभागए निकाय व संस्था द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के उपकरणों का क्रय उचित दर पर सुनिश्चित हो सकेगा। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

उल्लेखनीय है ऊर्जा व ऊर्जा संरक्षण संबंधी कार्यक्रमों के बेहतर तथा उचित क्रियान्वय के लिये राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयों का पालन किये जाने निर्देश दिये गये है।

Post a Comment

0 Comments