झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक आइपीएस श्रीमान आईपीएस जगदीश चन्द्र शर्मा ने आज बुधवार को किया पदभार ग्रहण । पुलिस अधीक्षक शर्मा डूंगरपुर से आये है झुंझुनूं । ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के स्थानांतरण के बाद जगदीश चन्द्र शर्मा ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है । पदभार ग्रहण करते ही झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने गिनाई अपनी प्राथमिकताऐ । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झुंझुनूं जिले में पद स्थापन का उनका ये पहला मौका है जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की सर्विस का पिछले 26 वर्षों का उनका अपना अनुभव है पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने झुंझुनू जिले की जो जानकारी हासिल की उसके हिसाब से झुंझुनू बहुत ही शांतिप्रिय जिला है एवं साक्षरता द्रष्टि से भी पूरे इंडिया में एक अच्छा स्थान है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांप्रदायिक दृष्टि से झुंझुनू में विभिन्न वर्गो का आपस में काफी भाईचारा है व मिल जुल कर रहते है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध की दृष्टि से भी झुंझुनू जिले को एक शांत जिला माना जाता है पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि झुंझुनू जिले की प्रांतीय स्तर पर सीमा हरियाणा से लगती है जो कि संवेदनशील है इसी कारण कई बार अंतरराष्ट्रीय गैंग भी जिले में प्रवेश कर जाती है पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जिले में भाईचारा व अमन कायम रहे इसकी पूरी कोशिश की जाएगी आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी बड़े अपराधियों में पुलिस का भय और ज्यादा बढ़े इसका पूरा प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि महिला वर्ग बुजुर्ग कमजोर बच्चों पर जो अत्याचार होते हैं उन पर भी अंकुश लगे एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए यह पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई महिला बच्चे बुजुर्ग बड़े या अन्य कोई भी कमजोर वर्ग की किसी भी थाने में सुनवाई नहीं होती है या फिर बोल पाने में सक्षम नहीं होते फिर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मेरे ऑफिस के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले रहेंगे । परिवादी निर्भीक होकर मुझे बता सकते हैं उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा । झुंझुनूं जिले की स्थिति पहले से भी ओर अधिक बेहतर हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी । यातायात की दृष्टि से दुर्घटनाओं में भी कमी आये इसका भी सुधार किया जाएगा। झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि सम्पूर्ण जिले में शांति व्यस्था कायम रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायँगे ।
(राकेश अग्रवाल झुंझुनूं, सवांददाता)
0 Comments