धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
रेवाड़ी फोटो 5 : साहित्यकार भूप सिंह भारती।
अग्रसर हिंदी साहित्य मंच ने हरियाणा के जिला रेवाड़ी के निवासी साहित्यकार भूप सिंह भारती को साहित्य लेखन में उनके प्रयासों के तहत श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान 2020 से सम्मानित किया।
भारती ने रविवार को बताया कि उन्हें यह सम्मान बसन्त ऋतु पर हुई ऑन लाइन प्रतियोगिता में भाग लेने पर मिला है। इस प्रतियोगिता में देश भर से अनेक कविगण शामिल हुए। बीती रात ऑन लाइन सम्मान समारोह में संस्था के संस्थापक नरसी कुमावत सरस्वती और संरक्षिका मीना कुमारी सोलंकी ने देश भर के 26 कवियों को श्रेष्ठ रचनाकार के सम्मान से सम्मानित किया।
साहित्यकार भारती ने कहा कि उन्हें इस वर्ष यह 5 वां साहित्यिक सम्मान मिला है। इस साल उन्हें इससे पहले साहित्य शिल्पी सम्मान, पर्यावरण रत्न सम्मान, अग्रसर भाषा सम्मान और श्रेष्ठ लघुकथाकार सम्मान मिल चुका है।
-----------------------------------
0 Comments