कालेज छात्रा की अश्लील वीडियो वीडियो बनाकर धन ऐंठने वाला दो दिन के रिमांड पर भेजा

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
कालेज छात्रा को प्रेमपाश में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर धन ऐंठने की वारदात में जिला अलवर के गांव दाधिया निवासी को बावल पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर ले लिया है। एसएचओ बावल मदनलाल ने कहा कि उक्त आरोपी शाहजहांपुर के एक कालेज की छात्रा से प्रगाढ़ संबंध हो गए। आरोपी बीर सिंह पुत्र हंसराज ने कस्बा बावल की निवासी एक छात्रा की एक अश्लील वीडियो बना ली। इसे दिखाकर आरोपी इस छात्रा को डराकर यौन अपराध करने लगा। 
आरोपी ने एक माह पूर्व उक्त छात्रा के नांगलतेजू स्थित एक बैंक शाखा के बचत खाते से 90 हजार रूपए भी ऐंठ लिए और बाद में इसका अपहरण कर लिया। काफी तलाश के बाद परिजनों के सामने उक्त छात्रा ने आपबीती बताई तब बावल पुलिस की मदद से उक्त आरोपी को काबू किया गया। बावल पुलिस ने उक्त आरोपी को धारा 376 समेत विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज केस में काबू किया जबकि इस वारदात में मुख्य आरोपी के सह आरोपी को पुलिस को तलाश है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी से इस वारदात को लेकर जरूरी पूछताछ कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments