मेले हमारे पौराणिक संस्कृति की धरोहर है मेलों से मेलजोल बढ़ता है

मेले हमारे पौराणिक संस्कृति की धरोहर है  मेलों से बढ़ता है मेलजोल


गुढ़ा गोडजी   संदीप चौधरी

 झुंझुन - बड़ागांव में शिवरात्रि मेला धूमधाम से भरा, कई प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन !
बड़ागांव कस्बे के सिद्धेश्वर महादेव मैदान परिसर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि  पर विशाल मेला लगा। मेले का उद्घघाटन  आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ,पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी,पूर्व जिला प्रमुख मदन सिंह गिल ,संत मोहन योगी महाराज घोड़ी वारा ,जिला परिषद  सदस्य ताराचंद गुप्ता ,  ने फीता काटकर किया इस मौके पर समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि मेले हमारे     प्राचीन संस्कृति की धरोहर है इनके आयोजनों से सामाजिक समरसता कायम  रहती हैं मेले में ऊंट- घोड़ी नृत्य कबड्डी वॉलीबॉल  सहित अनेक  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया मेले में सांस्कृतिक  कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया जिसमें गायक रिशाल भाटीवाड एण्ड पार्टी व स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। मेले में   सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन करने वाले भक्तों का सुबह से देर रात्रि तक तांता लगा रहा ।श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ा कर मनो तियां मांगी । इस अवसर पर आयोजित समारोह में आगंतुक मेहमानों एवं प्रतियोगिताओं में  विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मोके  पर जाट महासभा के अध्यक्ष मेहताब सिंह खरबाश ,एनजीआर स्कूल बालाजी के निदेशक महावीर प्रसाद दूत, चंदू  शर्मा चोटियां ,धर्मपाल खेदड़ ,आर्य समाज के अध्यक्ष रायसिंह,रामजी  लाल कटारिया, पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी ,सीताराम  हासलसर, ओम प्रकाश पुनिया ,ग्यारसी लाल जीलोलिया ,अजय कुमार  भालोटीया ,रिशाल भाटीवाड़ सहित बड़ी संख्या में  महिला-पुरुष मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments