सूर्यवंशी महाराजा शुर सैनी जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया



गुरुग्राम : टीम अजेयभारत: आज सूर्यवंशी महाराजा शुर सैनी जयंती पर सैनी युवा जाग्रति मंच द्वारा एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पवन सैनी पूर्व विधायक लाडवा, मेयर गुरुग्राम मधु आजाद, पार्षद वार्ड 8 गुड़गांव गांव दिनेश सैनी, जैकब पूरा गुरुग्राम सैनी सभा प्रधान तेजेन्द्र सैनी, उपप्रधान महेंद्र सैनी(लीलू),सचिव संदीप सैनी, सैनी युवा जागृति मंच प्रदान गगनदीप सैनी, हल्का अध्यक्ष जजप पिछड़ा वर्ग अरुण सैनी, उपाध्यक्ष अमित सैनी, आदि मौजूद रहे।

पवन सैनी पूर्व विधायक लाडवा ओर दिनेश सैनी पार्षद ओर मेयर मधु आजाद जी ने आरती करके शोभा यात्रा को रवाना किया.

Post a Comment

0 Comments