मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीकरण के कार्य में तेजी लाएं


योगेश: गुरूग्राम: अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने आज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीकरण के कार्य में तेजी लाएं और इसे समय रहते पूरा करवाने का प्रयास करें। लोग इस पहचान पत्र को बनवाने के लिए अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं। ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि  योजना के तहत बीपीएल सूची में शामिल सभी परिवारों के साथ 1.80 लाख रुपये सालाना आदमनी व 2 हेक्टेयर भूमि वाले परिवारों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये भिजवाए जाएंगे जिनसे विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा अदा किए जाने वाले प्रीमियम का भुगतान अपने आप हो जाएगा। इस योजना के बाद कोई भी पात्र परिवार प्रीमियम न भरने के कारण योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए परिवार के मुखिया को एक साधारण फॉर्म भरना होगा जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण होगा। यह फॉर्म अटल सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर उपलब्ध होगा, जहां फॉर्म भरने के लिए लोगों की मदद की जाएगी। लाभार्थी फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से भर सकता है।

Post a Comment

0 Comments