भोपाल :प्रवीण कुशवाहा :
राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ये विचार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) मुक्त ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अनंत कुमार सक्सेना एवं विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी भी उपस्थित थे। श्री परिहार ने कहा कि समाज सेवा करने का यह भाव ही आपको विश्वविद्यालय से उठाकर राजपथ की गणतंत्र दिवस परेड तक ले जाता है, और इन्ही प्रयासों की सफलता एक दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा सम्मान के रुप में विद्यार्थी को प्राप्त होती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना ने कहा कि रासेयो समाज को समझने एवं सिखाने का कार्य करता है। संस्था से समुदाय में जाने का काम एनएसएस द्वारा किया जाता है । विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता एवं एनएसएस के साझा उद्देश्य हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर पत्रकारिता के छात्रों को समाज की समस्याओं को नजदीक से देखने एवं समझने का अवसर मिलेगा। श्री तिवारी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज को जागरुक करने का कार्य करेंगे । संपूर्ण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।
Instagram: https://www.instagram.com/ajeybharatnews/
0 Comments