असहाय लोगो के लिए वरदान है निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर:डॉ.रोहित ललित


गुरुग्राम। देश -विदेश में सामाजिक कार्यो में अग्रसर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) के तत्वावधान में सेंटर फोर साइट आँखों का अस्पताल एवं जगदम्बा मेडिकल सेंटर के सहयोग से रविवार को देवीलाल कॉलोनी स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में 22 वा निशुल्क नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।



युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०)के हरियाणा प्रदेश सचिव शाहरुख खान ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा सहकारी श्रम कल्याण प्रसंग के पूर्व चेयरमैन श्री कुलदीप कटारिया जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एवं उनका स्कूल प्रांगण में पहुचने पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुकेश कुमार ने बताया संगठन के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एव नेत्र जाँच शिविर में करीब 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें संबंधित बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया।

शिविर में जगदम्बा अस्पताल डॉ. रोहित ललित चाईल्ड स्पेसलिस्ट  के द्वारा बच्चो की सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जो शिविर का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । सेंटर फॉर साइट अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों द्वारा लोगों की आखों की जांच करने के साथ उन्हें चश्मा प्रदान करने के लिए नंबर दिए गए। इसके अलावा डाक्टरों द्वारा ब्लॅड प्रैशर, शुगर, हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द आदि संबंधी रोगों की भी जांच की गई।

लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्री मती अंजू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री कुलदीप कटारिया ने हैल्थ कैंप का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री कुलदीप कटरिया जी ने  कहा कि पूर्व में जब हमारी माताओं - बहनों और आम लोगों की आंखों के अंदर कुछ चला जाता था तो आंखें मलकर अपने दर्द को दूर करने का काम करते थे जिससे आंखें और खराब हो जाती थीं। आज इलाज की इस तरह की सुविधाओं के कारण लोगों को अपनी आंखों को सुरक्षित करने में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए मैं हमेशा उत्सुक रहता हूं  एेसे स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए अभयदान साबित होते हैं। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक व आर्थिक परेशानियों के कारण अपना स्वास्थ्य परीक्षण और अपने रोगों का इलाज नहीं करा पाता है तो एेसे कैंपों के जरिए उन्हें सुलभ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो पाता है।

जनहित में ऐसे कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए। अंत मे युवा शक्ति संगठन भारत  के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकन टिंकू कुमार वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ मुख्य मुख्य अतिथि चैयरमैन श्री कुलदीप कटारिया जी को स्मृति चिन्ह भेट कर शिविर में पहुँचे सभी अतिथियों एवं सभी अस्पतालों से आये सभी डॉक्टरों की टीम का ,मीडिया के साथियों का तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहाँ आप सभी के सहयोग से हम ये शिविर आयोजित कर पाते सर्वाधिक योगदान आप सभी का होता इसलिये संगठन आपका ह्रदय की गहराइयों आभार प्रकट करता है।

इस मौके पर श्री के.के.आहूजा जी, संगीता जी, प्रेमलता जी ,सोनाली जी, अंजू केडियाल जी ,अर्चना जी  , दीपक खरवार जी, एडवोकेट ओपी मिश्रा जी , सेंटर फॉर  साइट अस्पताल की टीम सहित शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments