Ajay kumar vidyarthi
डीग / भरतपुर : डीग के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वहज का तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने पहुंचकर मिड डे मील का निरीक्षण किया। जैसे ही वह विद्यालय में पहुंचे वहां उपस्थित बच्चे पोषाहार को अव्यवस्थित होकर खा रहे थे ।
जब उन्होंने मिड डे मील प्रभारी बबली गुप्ता को पूछा तो वह खाना खा रही थी । आनन-फानन में बच्चों को व्यवस्थित किया गया ।
इस दौरान तहसीलदार सोहन सिह नरूका ने विद्यालय का स्टोर रूम मे रखे हुए चावल वा गेहू का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने रसोई घर के पास व्याप्त गंदगी को देखकर उपस्थित शिक्षकों पर नाराजगी जताई ।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को रसोई के पास नल का डायरेक्शन चेंज कराने के निर्देश दिये ।
इस दौरान तहसीदार नरूका ने खिचड़ी को चख कर देखा जिसमे नमक ज्यादा होने पर संबंधित व्यक्ति व प्रभारी बबली गुप्ता को खिचड़ी चखने को कहा उन्होंने कहा कि आगे बच्चों के स्वाद अनुसार नमक डाला जाए ।
दौरान उन्होंने मिड डे मील पर प्रभारी से रिकार्ड वाअध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर मंगवा कर चेक किया ।
डीग / भरतपुर : डीग के समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वहज का तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने पहुंचकर मिड डे मील का निरीक्षण किया। जैसे ही वह विद्यालय में पहुंचे वहां उपस्थित बच्चे पोषाहार को अव्यवस्थित होकर खा रहे थे ।
जब उन्होंने मिड डे मील प्रभारी बबली गुप्ता को पूछा तो वह खाना खा रही थी । आनन-फानन में बच्चों को व्यवस्थित किया गया ।
इस दौरान तहसीलदार सोहन सिह नरूका ने विद्यालय का स्टोर रूम मे रखे हुए चावल वा गेहू का अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने रसोई घर के पास व्याप्त गंदगी को देखकर उपस्थित शिक्षकों पर नाराजगी जताई ।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को रसोई के पास नल का डायरेक्शन चेंज कराने के निर्देश दिये ।
इस दौरान तहसीदार नरूका ने खिचड़ी को चख कर देखा जिसमे नमक ज्यादा होने पर संबंधित व्यक्ति व प्रभारी बबली गुप्ता को खिचड़ी चखने को कहा उन्होंने कहा कि आगे बच्चों के स्वाद अनुसार नमक डाला जाए ।
दौरान उन्होंने मिड डे मील पर प्रभारी से रिकार्ड वाअध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर मंगवा कर चेक किया ।
0 Comments