-5 दिवसीय यूथ ट्रैनिंग कैम्प के द्वित्तीय दिन के कार्यक्रम का आयोजन
योगेश जांगडा : गुरूग्रामः रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम दिन-प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों द्वारा समाज को जागरुक कर रहा है, ताकि हर व्यक्ति रैडक्रास सोसायटी के साथ जुड़कर एक अच्छे नागरिक बनने का दायित्त्व निभाए।
उपरोक्त विचार रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सचिव महेश गुप्ता ने भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वाधान द्वारा जिला उपायुक्त गुरुग्राम अमित खत्री के मार्गदर्शन में सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स कालेज में आयोजित 5 दिवसीय यूथ रैडक्रास ट्रैनिंग कैम्प के द्वित्तीय दिन के कार्यक्रम में प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एडवोकेट धर्मवीर हिन्दुस्तानी एवं रितु कटारिया ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि सावधानी बर्तने से हम दुर्घटना को टाल सकते है और नियमों के पालन करने से हम सबकी भलाई होती है।
आज कैम्प के कार्यक्रम में डा0 विपिन अरोड़ा ने फायर सेफ्टी की जानकारी, डा. गीतिका वशिष्ठ ने बच्चों को अंगदान के प्रति जागरुक किया एवं राजपाल मौर ने लिगल सम्बन्धी आदि विषयों की जानकारी से अवगत कराया तथा सुरेश गुप्ता एवं हरिचंद ने दहेज प्रथा व प्रदूषण विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विभिन्न कालेजों के आए बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
गवर्नमेंट गल्र्स कालेज के प्रिसिंपल डा. विजय अदलखा एवं डा. इन्दू राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया तथा रैडक्रास सोसायटी से सुभाष शर्मा, अंजू कश्यप, अतुल, आकांशा, कविता सरकार, बिमला, सरोज आदि ने अपना विशेष सहयोग किया।
0 Comments