राजस्थान पुलिस की एक अनूठी पहल चाय बनाने वाले कि बेटीयो की सादी में 1 लाख 11हजार का दिया कन्यादान

जयपुर पुलिस की एक अच्छी तस्वीर आई सामने, चाय बनाने वाले कि मदद के लिए आगे आये ।

जयपुर, हरमाड़ा पुलिस की एक अच्छी तस्वीर आई सामने!
जयपुर (पश्चिम) DCP कावेंद्र सागर की दिखाई दी सादगी । हरमाड़ा थाने के बाहर चाय बनाने वाले बाबूलाल शर्मा कि लड़कियों की सादी में भरा मायरा । एक चाय बनाने वाले के लड़की की शादी में लवाजमे के साथ पहुंचे DCP कावेंद्र सागर । पिछले 30 सालों से बाबूलाल शर्मा बना रहे है चाय हरमाड़ा पुलिस थाने के सामने लगा रखी है चाय की स्टॉल
बाबूलाल शर्मा की दो बेटियों की आज होनी है शादी । थाने के समस्त स्टाफ थानाधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक आगे आये मदद के लिए । हरमाड़ा थाना सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ ने 1 लाख रुपये 11हजार रुपये दिए कन्यादान में । अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह ,एसीपी प्रियंका कुमावत, हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ,विश्वकर्मा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई सहित पुलिस स्टाफ रहा मौजूद ।
शादी में मौजूद लोगो ने भी पुलिस की इस नेक पहल की ख़ूब सराहना की ।





Post a Comment

0 Comments