प्रशासन के स्वच्छता अभियानों और स्वच्छता दावों की कड़वी हकीकत

नगर निगम और प्रशासन के स्वच्छता अभियानों और स्वच्छता दावों की कड़वी हकीकत, धरातल पर नहीं दिख रहा जरा सा भी असर

—न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी और 13 सेक्टर के प्रवेश द्वार पर ही लगे कूडे करकट के ढेर, आवारा पशुओं का भी साम्राज्य

— कॉलोनी वासियों का कूडे करकट की बदबू से जीना दुभर, पर नगर निगम और प्रशासन नहीं ले रहा सुध

टीम अजेयभारत:करनाल:

नगर निगम और प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियानों के सफलता के बडे-बडे दावे किए जा रहे हैं। दावे तो यहां तक भी हैं कि पोलीथीन के ढेरों और आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के ठोस कदम उठाए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मुगल कैनाल के चौक पर हैरान करने वाली तस्वीरें देखने को सामने आ रही हैं, जो असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न करती हैं। चूंकि यह चौक सैक्टर-13 और न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी का मुख्य द्वार भी है। यहां पर आपको कूडे करकट के ढेर, आवारा पशु घूमते हुए व पोलीथीन खाते हुए मिल जाएंगे। सवाल अब यहां बड़ा खड़ा होता है कि प्रशासन व नगर निगम फिर किस तरह से दावे कर रहा है कि शहर को स्वच्छ बनाने के ठोस कदम उठाए जा चुके हैं। मुगल कैनाल के चौक पर इस तरह की स्थिति होना तो रात्रि को होने वाले सफाई अभियानों की भी पोल खोलकर रख रहा है। प्रशासन और नगर निगम की इस लापरवाही से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। वहीं जहां कूडे करकट के ढेर नगर निगम के सफाई अभियान को ग्रहण लगा रहे हैं वहीं यह नगर निगम और प्रशासन की व्यवस्था को सवालों के कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं। चूंकि आलम यह भी है कि कूडे करकट के लगने वाले ढेरों से बदबू उत्पन्न हो रही है जो बीमारियों को भी न्यौता दे सकती है। खैर कुछ भी हो अब देखना यह है कि नगर निगम और प्रशासन क्या अपने सफाई अभियानों के सफल होने के गीत गाता रहेगा या फिर वह जमीनी धरातल पर भी कार्य करेगा।
बाक्स-यहां न लगने दिए जाएं कूडे के ढेर
जब इस बारे न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी भूपिंद्र मिड्डा, अमृत पाल मिड्डा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले कूडे-करकट के ढेरों से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को यहां कूडे करकट के ढेर न लगे इस पर सख्ती बरतनी चाहिए ताकि शहर की स्वच्छता बरकरार रह सके। उन्होंने कहा कि कूडे करकट के लगने वाले ढेरो से बदबू उत्पन्न होती है, जिससे बीमारियां भी पनप सकती है।

Post a Comment

0 Comments