अब बारकोड से पता चलेगा घर से कचरा उठा या नहीं


अब बारकोड से पता चलेगा घर से कचरा उठा या नहीं

-    नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-38 से की गई स्वच्छ नगर मोबाइल एप की शुरूआत

-    मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी
    
मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद हेमन्त सेन तथा संयुक्त आयुक्त
    
इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने पायलेट प्रोजैक्ट का किया शुभारंभ

-    केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई है मोबाइल
    
एप

गुरूग्राम: आपके घर से कचरा उठा या नहीं, इस बात की सूचना अब बारकोड तथा स्वच्छ नगर मोबाइल एप के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचेगी। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-38 से इसका शुभारंभ कर दिया गया है।

मंगलवार को गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद हेमन्त सेन तथा संयुक्त आयुक्त इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा ने सैक्टर-38 से स्वच्छ नगर मोबाइल एप की शुरूआत की। इस सैक्टर में घर-घर से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग उठाने के लिए दो विशेष गाडिय़ां लगाई गई हैं। गाडिय़ों के ड्राईवर के मोबाइल में स्वच्छ नगर एप होगी। सैक्टर के सभी घरों पर बारकोड लगाए गए हैं। जैसे ही कचरा गाड़ी घर के पास पहुंचेगी, ड्राईवर घर पर लगे बारकोड को स्वच्छ नगर मोबाइल एप से स्कैन करेगा तथा सूखा-गीला, मिश्रित, डॉर लॉक या मालिक द्वारा कचरा ना देने संबंधी विवरण दर्ज करेगा। यह पूरी सूचना तुरंत ही केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय तथा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों तक तुरंत ही पहुंच जाएगी। मोबाइल एप के उपयोग बारे सभी ड्राईवरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

इस व्यवस्था की विशेष बात यह है कि कचरा गाड़ी जैसे ही कचरा उठान की शुरूआत करेगी, सैक्टर के नागरिकों के पास गाड़ी आने के समय की सूचना एसएमएस के माध्यम से पहुंच जाएगी। इसके साथ ही कचरा उठाने के बाद ड्राईवर द्वारा एप में दर्ज किए गए विवरण की सूचना भी नागरिकों को मिलेगी। इससे एक ओर जहां कचरा उठान के कार्य की बेहतर निगरानी हो सकेगी, वहीं दूसरी ओर वास्तविक समय का भी पता चलेगा। नागरिक इस एप के माध्यम से कचरा उठान संबंधी शिकायत भी कर सकेंगे।

मेयर श्रीमती आजाद ने इस मौके पर सैक्टर-38 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से बातचीत की तथा सैक्टर की अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा कि स्वच्छ नगर मोबाइल एप भारत सरकार द्वारा तैयार की गई है तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इसे पायलेट प्रोजैक्ट के तहत सैक्टर-38 में शुरू किया गया है। इससे एक ओर जहां घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग उठेगा, वहीं इसकी निगरानी भी बेहतर तरीके से हो पाएगी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करें। सैक्टर-38 में दो वाहनों को लगाया गया है, जो प्रतिदिन अलग-अलग कचरा एकत्रित करेंगे।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद हेमन्त सेन, संयुक्त आयुक्त इन्द्रजीत कुल्हडिया, स्वच्छता सलाहकार डा. हरभजन सिंह, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सोनिया दूहन, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सैक्टर-38 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मेन्द्र, संयुक्त सचिव राजबीर कौशिक, खजांची सजेश गुलिया, उप प्रधान सरस्वती फौगाट तथा महाबीर यादव सहित सैक्टर के गणमान्य व्यक्ति एवं इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments