परिजनों ने कहा कि हत्या हुई
साइड सीट पर मिली देशी पिस्टल और मोबाइल
कसौला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की अपनी जांच
डीएसपी भी मौके पर पहुंचे, सीएफएसएल टीम नमूने लेने में जुटी
पुरानी रंजिश के चलते हत्या की परिजनों ने जताई आशंका
धनेश विद्यार्थी, रेवाडी।
रेवाड़ी फोटो : मृतक सुरेंद्र।
शहर के कोनसीवास रोड पर गांव बैरियावास की सीमा में एक खेत में देर शाम एक बोलेरो, जोकि मौके पर लावारिस और अंदर से बंद मिली, में एक युवक की लाश कसौला पुलिस ने बरामद की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी रैंक के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और सीएफएसएल टीम ने वारदात वाली जगह से इस वारदात को लेकर साक्ष्य जुटाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
उधर मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र पप्पू गुर्जर उम्र 30 साल निवासी गांव भूडला, जिला रेवाड़ी के तौर हुई है। कसौला पुलिस मृतक की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कार्यवाही के लिए सामान्य अस्पताल ले आई। मृतक के भाई नरेंद्र ने कसौला पुलिस को बताया कि मृतक का कुछ दिन पहलीे शहर के मौहल्ला कुतुबपुर और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित गांव संगवाड़ी के पास झगड़ा भी हुआ था। परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है। उधर मृतक की छाती में गोलियां लगी मिलने की वजह से पुलिस ने इस वारदात को लेकर परिजनों के बयान पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कसौला पुलिस के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को जब इस वारदात की सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की और मृतक के परिजनों की शिकायत पर मृतक के शव की पंचनामा कार्यवाही करने के साथ ही इस वारदात को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक मृतक सुरेंद्र सोमवार की देर शाम से अचानक गायब हो गया था, जिसकी मंगलवार की शाम उसकी बोलेरो में लाश बरामद हुई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और परिजन मृतक की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं।
0 Comments