धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिले के बावल थाना क्षेत्र के गांव तिहाडा के खेतों को जाने वाले कच्चे रास्ते पर लगे मोबाइल टावर से बैट्री चुराने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी बावल पुलिस ने काबू कर लिया है। इसकी पहचान राजस्थान के जयपुर जिला के गांव परागपुरा निवासी प्रवीण के रूप में हुई। इसके कब्जे से पुलिस ने 10 बैट्रियां बरामद कर ली हैं। इस वारदात में शामिल दो आरोपी पहले ही हवालात में पहुंच चुके हैं, जिनके कब्जे से बावल पुलिस ने चोरीशुदा 38 बैट्रियां बरामद की।
इस वारदात की शिकायत गांव मूंदी निवासी रामसिंह ने बावल पुलिस के पास दर्ज कराई थी कि वह एक मोबाइल कंपनी के टावर पर बतौर सुपरवाइजर अपनी सेवाएं दे रहा है। उसकी कंपनी ने गांव तिहाड़ा के कृषि क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाया हुआ है और उससे 12 जनवरी की आधी रात के बाद अज्ञात बदमाश 48 बैटरियां चुरा ले गए। टैक्निशियन अनिल ने उक्त टावर पर पहुंचकर कैबिन का ताला टूटा हुआ पाया और अन्दर से मोबाइल टावर की बैट्रियां चुरा ली गई थी।
बावल पुलिस ने इस वारदात के घटित होने पर शिकायत मिलने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच के दौरान वह अब तक इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हवालात पहुंचा चुकी है। शनिवार को इन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 Comments