युवा शक्ति स्लम स्कूल में जरूरतमंद बच्चो को स्कूल वर्दी वितरित की गई

युवा शक्ति स्लम स्कूल में जरूरतमंद बच्चो को स्कूल वर्दी वितरित की गई।

गुरुग्राम: सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) द्वारा गुरुग्राम के सामुदायिक भवन सेक्टर-9 स्थित संचालित युवा शक्ति स्लम स्कूल में शिक्षा से वंचित बच्चो ,स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को या फिर हम कह सकते है जो बच्चे भीख मांगते हैं कूड़ा चुनते है अर्थात जो बच्चे किन्ही समस्याओं के कारण स्कूल तक नही पहुँच पाते है उन जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है।

सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकन टिंकू कुमार वर्मा (पूर्व राजपथ प्रतिनिधि 2018 राष्ट्रीय सेवा योजना ,युवा एव खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने बताया  की आरती पब्लिक स्कूल मानेसर के प्रिंसिपल श्री आर.पी.यादव ने कुछ दिनों पहले हमारे स्लम स्कूल में आकर बच्चों  से मुलाकात कि , बच्चो से बातचीत के दौरान उनकी नजर कुछ ऐसे बच्चो पर पड़ी जिनके पास पहनने के लिए सही कपड़े नही थे ,फटे कपड़े पहने हुए थे वह उन्हें छुपाने के लिए किताबे व स्कूल  बैग का सहारा ले रहे थे जब श्री आर.पी. ने बच्चो से पूछा कि बेटा फटे कपड़े क्यों पहने हुए है तो बच्चो ने शर्माते हुए जवाब दिया सर है नही ,फिर उन्होंने पूछा आपके पिताजी क्या करते है तो बच्चे ने बोला सर पिताजी नही है उसी समय श्री आर.पी. जी ने अपने स्कूल के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिसोदिया जी से बच्चो को वर्दी देने के लिए फोन पर बात की  और सभी बच्ची के नाप लिए।

आज स्कूल के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिसोदिया जी द्वारा बच्चो 100 वर्दी भेट की गई जिन्हें संगठन के संस्थापक टिंकू कुमार वर्मा ने बच्चो को अपने हाथों से पहनाई।

चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिसोदिया जी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके हर सुख- दुख में साथ खड़े हैं और आपकी शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की सामग्री समय- समय पर आप तक पहुचाते रहेंगे।

स्कूल के प्रिंसिपल आर . पी. यादव जी ने कहा कि सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत का प्रत्येक कार्यकर्ता कठिन परिश्रम ,मेहनत और पूरी लगन के साथ निश्वार्थ भाव से मानवता एवं इंसानियत का परिचय देते हुए तथा जाति-धर्म, भेदभाव आदि से ऊपर उठकर कार्य कर रहा हैं।

यूथ आईकन टिंकू कुमार वर्मा  ने बताया कि संगठन के द्वारा पिछले  30 महीनों से पूरे भारतवर्ष में गरीब व स्लम बस्तियों में रहने वाले 800 से अधिक जरूरमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा हैं।

युवा शक्ति संगठन कौशल विकास योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रहे हैं ,इतना ही नहीं संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य जांच शिविर, आई चेकअप कैंप समय-समय पर लगवाए जाते हैं। संगठन राष्ट्र निर्माण के कार्यों में समय समय पर अहम भूमिका निभा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments