‘स्वच्छ, स्वस्थ और पॉलिथिन मुक्त हर्राखेड़ा' के संदेश के साथ एन.एस.एस. शिविर का समापन


Praveen Kushwaha: Bhopal: 

शासकीय महाविद्यालय नरेला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम हर्राखेड़ा तहसील बैरसिया में भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर जागरूकता की अलख जगाई। प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा, अन्य शिक्षकगण तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन हुआ। 

सर्वेक्षण द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं,आशाओं एवं सामाजिक स्थिति को जानने का प्रयास किया गया। स्वच्छता, पॉलिथिन मुक्त, महिला सशक्तिकरण, जातिगत भेदभाव, बालयौन शोषण तथा नशे के विरूद्ध  नुक्कड़ नाटक तथा जागरूकता रैली निकाली गयी।भारतीय रेडक्रास सोसायटी से पधारे डॉ. आशु नेमा, डॉ. दरबार सिंह चौहान तथा राजभवन के चिकित्सक डॉ. नीता मेहरोत्रा तथा डॉ. दीपचंद एवं उनकी टीम के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाईयाँ वितरण कर  ग्रामवासियों के विश्वास को सुदृढ़ किया। लगभग 270 रोगी लाभान्वित हुये। शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल हर्राखेड़ा के विधार्थियों से स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता पर आयोजित प्रश्नोत्तरी को स्कूल के शिक्षकोंद्वारा सराहा गया।





Post a Comment

0 Comments