रेवाड़ी फोटो : रंगारंग कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि जितेंद्र भारद्वाज एवं अन्य।
धनेश विद्यार्थी/ प्रेम रोहिल्ला, बावल रेवाड़ी।
हिन्दु पब्लिक स्कूल बावल ने नंगली परसापुर सड़क मार्ग स्थित अपने नए भवन में अपना वार्षिकोत्सव मनाया, जिसमें भगवत भक्ति आश्रम दड़ौली के महंत स्वामी शरणानन्द विशेष रूप से शामिल होने पहुंचे। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपना आशीर्वाद वचन भी दिया। उन्होंने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने नन्हे मुन्नों के रंगारंग देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के बाद कहा कि प्रदेश की शिक्षण संस्थाएं, चाहे वे सरकारी हों, या निजी विद्यालय सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर प्रयास कर रही हैं और निश्चित तौर पर इनका असर इन बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा। उन्होंने संस्कार और नैतिकता से परिपूर्ण शिक्षा को समाज का आधार बताते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण इन बच्चों पर आज जो मेहनत कर रहे हैं, वह समाज के हित में कल जरूर रंग लाएगी और ये समाज में अपने स्कूल और प्रदेश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
समारोह में शिक्षाविद रामौतार लांबा, देशराज चैहान, किसान नेता रामकिशन महलावत, वरिष्ठ बैंक अधिकारी आरपीएस दहिया, उक्त विद्यालय के संचालक एवं संरक्षक एडवोकेट सिंहराम महलावत, निदेशक सुनीता महलावत और प्राचार्य बलजीत सिंह ने उक्त स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए स्कूल और इसमें शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों और उनके अभिभावकों के सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
संरक्षक एडवोकेट सिंहराम महलावत ने प्रख्यात समाज सुधारक एवं संत स्वामी विवेका नन्द के चरित्र को लेकर सीख देते हुए उनके संदेश उठो, जागो, तब तक ना रूको, जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य हासिल ना हो जाए, स्कूली बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण समेत विभिन्न विषयों पर अपनी सामाजिक जागृति एवं देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दी। समारोह में पूर्व कृषि वैज्ञानिक रामौतार लाम्बा, मास्टर होशियार सिंह, आशीष, शालू अदलखा, संतोष यादव समेत अन्य शिक्षण स्टाफ एवं सैंकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेंद्र भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि पूर्व कृषि वैज्ञानिक रामौतार लाम्बा, किसान नेता रामकिशन महलावत एवं अन्य गणमान्य ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जितेंद्र भारद्वाज और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में प्राचार्य बलजीत सिंह और निदेशक सुनीता ने सभी अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताया।
0 Comments