वारदात की फिराक में घूम रहे हार्डकोर बदमाश को साथी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले की पचेरी पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घुम रहे हार्डकोर बदमाश को साथी के साथ किया गिरफ्तार ।
वारदात अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हार्डकोर बदमाश को साथी के साथ किया गिरफ्तार । हरियाणा बॉर्डर पर बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर पचेरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पचेरी पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घुम रहे हार्डकोर बदमाश को साथी के साथ किया गिरफ्तार । दोनों के कब्जे से देशी पिस्टल और छह जिंदा कारतुस एवं छुरा बरामद किया है। थानाधिकारी गौपालसिंह थालौर ने बताया कि भालोठ निवासी हार्डकोर अपराधी सत्यवीर जाट को गिरफ्तार किया गया है। सत्यवीर के खिलाफ बुहाना, नारनौल, खेतड़ी, करीना, पचेरी कलां समेत अन्य थानों में करिबन 20 मामले दर्ज हैं। बदमाश सत्यवीर खेतड़ी जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। पचेरी पुलिस इस पर निगरानी रख रखी थी। यह बदमाश हथियारों के दम पर लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते थे। मुखबीर की सूचना मिली सत्यवीर किसी वारदात को अंजाम देने वाला हैं। पुलिस ने सत्यवीर को उसके साथी भालोठ निवासी प्रवीण उर्फ छोटू को देशी पिस्टल, कारतुस व बोलेरो समेत गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश को पकड़ने में एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल सत्यराज, मनिष, अनिल, बलकेश की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments