- संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम
ने खसरा नंबर-74 से हटाए अवैध कब्जे
- कार्रवाई के दौरान लगभग 5 स्ट्रक्चरों तथा चारदीवारी को जेसीबी की मदद
से किया गया ध्वस्त
गुरूग्राम, 25 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत मंगलवार को गांव ग्वाल पहाड़ी में लगभग दो एकड़ बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया।
मंगलवार को संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता हरीप्रकाश एवं संदीप हुड्डा तथा पटवारी सुनील यादव सहित जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ग्वाल पहाड़ी पहुंची। यहां के खसरा नंबर-74 पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके चारदीवारी तथा टीन शैड आदि का निर्माण किया गया था। टीम द्वारा जेसीबी की मदद से सभी निर्माणों को तोडक़र जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए लगभग 60-70 पुलिसकर्मी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने लगभग 5 स्ट्रक्चरों एवं चारदीवारियों को तोड़ा।
ज्ञात हो कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा गठित इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने आवंटित जोन में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। निगमायुक्त द्वारा सहायक अभियंताओं के नेतृत्व में गठित इनफोर्समैंट टीमों को अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण तथा अवैध कब्जों को हटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0 Comments