शक्ति पार्क कॉलोनी से पांच साल की बच्ची लापता, बच्चा चोर गिरोह के हाथ होने की आशंका
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अपहरणकर्ता की तस्वीर, पुलिस तलाश में जुटी
-जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच व यंग स्टार सेवा समिति के सदस्य पुलिस को जांच में कर रहे पूरा सहयोग
योगेश जांगडा:गुरुग्राम। स्थानीय खांडसा रोड शक्ति पार्क गली न0 3 से हसीना नाम की एक पांच साल की लडक़ी पिछले बुधवार की शाम से ही लापता है। इस संबंध में सेक्टर 10 ए थाने में लडक़ी के पिता अतिउला अंसारी जो कि जिला बारा, गांव पिपराडीह नेपाल का रहने वाला है ने मामाला दर्ज करा दिया है। उक्त जानकारी जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने दी है।
रणधीर राय के अनुसार पुलिस ने जांच के क्रम में जब घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब पता चला कि लडक़ी को एक चश्मा पहना हुआ नौजवान लेकर जा रहा है। पुलिस सक्रियता से उस अज्ञात नौजवान की तलाश कर रही है। आस-पास के कई घरों की भी तलाशी ली गई पर बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। इससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। रणधीर राय ने बताया कि उक्त बच्ची के अपहरण में बच्चा चोर गिरोह और किडनी रैकेट गिरोह का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता विकलांग है और बच्ची की मां पास के ही एक फैक्ट्री में काम करती है।
इधर इस मामले को लेकर जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, शंभू प्रसाद, दयानंद कनौजिया, विपिन जायसवाल, उमेश, पिंटू, रमेश चौधरी, ओम प्रकाश, यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष जेपी कुशवाहा, प्रदीप कनोजिया, जगदेव, निराला मंच के अध्यक्ष राहुल निराला आदि सेक्टर 10 ए थाने गए और लापता बच्ची के जल्द बरामदगी की मांग की।
रणधीर राय ने बताया कि दिन दहाड़े घर के सामने से बच्ची को उठा कर ले जाना बहुत ही गंभीर मामला है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर किसी कॉलोनी व मोहल्ले में कोई संदिग्ध घुमता हुआ पाया जाय तो लोगों को तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच, यंग स्टार सेवा समिति व निराला मंच के सदस्य पूरा सहयोग कर रहे हैं।
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अपहरणकर्ता की तस्वीर, पुलिस तलाश में जुटी
-जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच व यंग स्टार सेवा समिति के सदस्य पुलिस को जांच में कर रहे पूरा सहयोग
योगेश जांगडा:गुरुग्राम। स्थानीय खांडसा रोड शक्ति पार्क गली न0 3 से हसीना नाम की एक पांच साल की लडक़ी पिछले बुधवार की शाम से ही लापता है। इस संबंध में सेक्टर 10 ए थाने में लडक़ी के पिता अतिउला अंसारी जो कि जिला बारा, गांव पिपराडीह नेपाल का रहने वाला है ने मामाला दर्ज करा दिया है। उक्त जानकारी जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने दी है।
रणधीर राय के अनुसार पुलिस ने जांच के क्रम में जब घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब पता चला कि लडक़ी को एक चश्मा पहना हुआ नौजवान लेकर जा रहा है। पुलिस सक्रियता से उस अज्ञात नौजवान की तलाश कर रही है। आस-पास के कई घरों की भी तलाशी ली गई पर बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। इससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। रणधीर राय ने बताया कि उक्त बच्ची के अपहरण में बच्चा चोर गिरोह और किडनी रैकेट गिरोह का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता विकलांग है और बच्ची की मां पास के ही एक फैक्ट्री में काम करती है।
इधर इस मामले को लेकर जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, शंभू प्रसाद, दयानंद कनौजिया, विपिन जायसवाल, उमेश, पिंटू, रमेश चौधरी, ओम प्रकाश, यंग स्टार सेवा समिति के अध्यक्ष जेपी कुशवाहा, प्रदीप कनोजिया, जगदेव, निराला मंच के अध्यक्ष राहुल निराला आदि सेक्टर 10 ए थाने गए और लापता बच्ची के जल्द बरामदगी की मांग की।
रणधीर राय ने बताया कि दिन दहाड़े घर के सामने से बच्ची को उठा कर ले जाना बहुत ही गंभीर मामला है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर किसी कॉलोनी व मोहल्ले में कोई संदिग्ध घुमता हुआ पाया जाय तो लोगों को तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच, यंग स्टार सेवा समिति व निराला मंच के सदस्य पूरा सहयोग कर रहे हैं।
0 Comments