रजत दास वैष्णव:दमोह:नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में एक विशाल गड्ढा वह भी मुख्य सड़क मार्ग के एक तिराहे पर एक-दो दिन नहीं अपितु पिछले कई महीनों से किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देने के लिए तैयार दिखलाई दे रहा है। जबकि जिम्मेदार विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोग अनेक प्रश्न उठाते हुए आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले लगभग 3 से 4 माह बीत चुके हैं परंतु इसकी सुध लेने वाला कोई भी दिखलाई नहीं दे रहा है। राहगीर जो प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं उनमें से एक बड़े वर्ग ने इस बात की पीड़ा और आशंका व्यक्त करते हुए कहा की किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देने के लिए यह गड्ढा खुला छोड़ा गया है।
ज्ञात हो कि नगर के तीन गुल्ली चौराहा जोकि दमोह जबलपुर सागर मार्ग को जोड़ता है पर एक बड़ा गड्ढा सड़क पर ही खुला पड़ा है जिसमें गंदगी और बदबू के चलते आसपास के लोग परेशान तो हो रहे हैं साथ में दुर्घटना को आमंत्रण भी दे रहे है । सड़क के एक बड़े भाग को प्रभावित करता यह गड्ढा मुश्किल पैदा कर रहा है यातायात के लिए व्यवधान पैदा कर रहा है सड़क पर चलने वालों के लिए और इसमें पनपने वाली गंदगी और बदबू परेशान कर रही है समीप के रहवासी लोगों के लिए। उक्त मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली को लेकर भी चर्चाओं का बाजार लगातार क्षेत्र में गर्म है ।
0 Comments