विद्यालय में मिड डे मील का सघन निरीक्षण किया


Ajay kumar vidyarthi:
डीग :विद्यालयों के मिड डे मील के सघन निरीक्षण कार्यक्रम के राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत डीग  कार्यवाहक अतिरिक्त जिला  एवं उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने डीग के किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहरी के विद्यालय में मिड डे मील का सघन निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन एवं दूध की गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ खाद्यान्न के रखरखाव भंडारण भोजन खिलाने के में काम आने वाले बर्तनों की साफ-सफाई आदि की जांच की साथ ही लेखा संधारण एवं स्टॉक आदि की भी मौके पर ही जांच की
डीग एसडीएम सुमन देवी ने मिड डे मील कार्यक्रम के सघन निरीक्षण के दौरान एसएमसी सदस्यों से बातचीत कर विद्यालय में आकर समय-समय पर मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच एवं निरीक्षण करने के बारे में जानकारी ली और समय-समय पर विद्यालय आकर मिड डे मील का निरीक्षण करने को कहा ताकि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन एवं दूध की गुणवत्ता में गुणवत्ता बनाई जाए रखी जा सके
उपखंड अधिकारी ने विद्यालयों में विद्यार्थियों के कुल नामांकन के अनुपात में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर शाला प्रधानों एवं उपस्थित अध्यापकों को छात्रों की उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्पर्क विद्यार्थियों की  उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा ।

मिड डे मील अभियान के तहत डीग की विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय  पास्ता में एनजीओ द्वारा बनाई जा रही मिड डे मील के निरीक्षण के अंतर्गत भोजन एवं दूध की गुणवत्ता की जांच की इस दौरान उन्होंने भोजन बनाने वाले स्थान की साफ सफाई व भोजन सामग्री  रखने वाले स्टोर की गंदगी पर प्रभारी सहित एनजीओ प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई

दीपाली शर्मा ने  रसोई घर में लगे जाले रसोई घर में  जगह-जगह चूहों द्वारा फैलाई गई गंदगी व गंदे बर्तन पडे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं की कक्षा में जाकर गणित के स्तर की जांच कीऔर गणित के सवाल कराएं तथा शिक्षकों को निर्देश दिए कि वह कक्षा में समान रुप से बच्चों की परीक्षा की तैयारी कराएंअभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इकलेहरा में खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता ने मिड डे मील के तहत वितरित किए गए भोजन और दूध की गुणवत्ता की जांच के साथ-साथ भोजन बनाने के स्थल बच्चों का खाने बनाने वाले और खाने के बर्तनों की जांच की। और बच्चों की भोजन बैठक व्यवस्था व हाथ धोने की व्यवस्था की भी जानकारी ली।







Post a Comment

0 Comments