बावल पुलिस को बैट्री चोरी की वारदात में दो अन्य की तलाश

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
गांव तिहाड़ा के समीप कच्चे रास्ते पर लगे मोबाइल टावर से 12 जनवरी की रात को 48 बैट्रियां चोरी हो गई थी। इस वारदात में बावल पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है जबकि अभी दो नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। 
एसएचओ बावल मदनलाल ने बताया कि उक्त वारदात की सूचना मोबाइल कंपनी के सुपरवाइजर रामसिंह ने दर्ज कराई थी, जिसमें बावल पुलिस ने एक माह बाद शाहजहांपुर समेत कई जगहों पर मोबाइल टावरों से बैट्री चुराने वाले प्रवीन पुत्र राम नारायण से इस वारदात में चुराई गई 10 बैट्रियां बरामद हुई जबकि उसकी जानकारी पर गांव रामपुरा निवासी दो सगे भाई इदू खान और रज्जाक पुत्रान रमजान से 38 बैट्रियां बरामद हुई। इनको अदालत में पेश कर दिया गया है। 
उधर पुलिस के अनुसार इस वारदात का एक आरोपी प्रागपुरा निवासी शख्स कस्बा धारूहेड़ा में किराए के मकान में रहता है और सब्जी की रेहड़ी लगाता है। उधर इस वारदात के दो आरोपी जोकि कस्बा धारूहेड़ा में रहते थे, वे फरार हैं और यूपी और बिहार निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनकी पहचान सुनिश्चित कर ली है और जल्द इनको काबू कर लिया जाएगा। 
---------------- 

Post a Comment

0 Comments