आज भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना चनाणा आए।


झुंझुनूं  18 फरवरी चनाणा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना 18 फरवरी दोपहर 12 बजे ज़िले के चनाणा ग्राम पहुँचे । जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि चनाना पहुँचकर उन्होंने भाजपा नेता रजनीश चनाणा की दादी के निधन पर शोक व्यक्त किया । इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जयपुर उप महापौर मनीष पारीक, चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल , युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज , जिला मंत्री सुनील लांबा, पुरुषोत्तम सैनी बगड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments