आखिर क्यों जल रही है केजरीवाल की दिल्ली पढ़े सिर्फ अजेयभारत पर
दिल्ली :ज्योतिषीय गणना के आधार पर दिल्ली सरकार सावधान रहें दिनांक 16 फरवरी को केजरीवाल सरकार ने शपथ ग्रहण की यद्यपि वृषभ लग्न वृषभ का नवांश है किंतु उस दिन शपथ ग्रहण का योग नहीं था यह दिन उनके लिए वह उनकी सरकार के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करता हुआ न केवल दिल्ली को अपितु आप पार्टी को व उसके प्रमुख कर्ता-धर्ता ओं को कष्ट में डालने वाला रहेगा
यह भविष्यवाणी करते हुए पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2020 रविवार को आनन्द योगों के अनुसार अष्टमी रविवार को जहां अनुराधा नक्षत्र के संयोग से मृत्यु योग बनता है वहीं शपथ कालीन मुहूर्त गणना के हिसाब से वध मुहूर्त में यह शपथ ली गई है साथ ही अगर गहनता से अध्ययन किया जाए तो केजरीवाल की शपथ कृष्ण पक्ष के दिवस के 15 मुहूर्तो में ज्वलन व ज्वलिता मुहूर्त की संधि में ली गयी यह शपथ अग्नि कांड का कारण बन रही है। भविष्य में भी आने वाला समय दिल्ली के लिये अनुकूल नही है सेना द्वारा दिल्ली को संम्भालने की स्थिति निर्मित होगी। जिसके कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री की छवि खराब होकर स्थिति उनके अनुकूल नही रहेगी
दिल्ली :ज्योतिषीय गणना के आधार पर दिल्ली सरकार सावधान रहें दिनांक 16 फरवरी को केजरीवाल सरकार ने शपथ ग्रहण की यद्यपि वृषभ लग्न वृषभ का नवांश है किंतु उस दिन शपथ ग्रहण का योग नहीं था यह दिन उनके लिए वह उनकी सरकार के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा करता हुआ न केवल दिल्ली को अपितु आप पार्टी को व उसके प्रमुख कर्ता-धर्ता ओं को कष्ट में डालने वाला रहेगा
यह भविष्यवाणी करते हुए पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2020 रविवार को आनन्द योगों के अनुसार अष्टमी रविवार को जहां अनुराधा नक्षत्र के संयोग से मृत्यु योग बनता है वहीं शपथ कालीन मुहूर्त गणना के हिसाब से वध मुहूर्त में यह शपथ ली गई है साथ ही अगर गहनता से अध्ययन किया जाए तो केजरीवाल की शपथ कृष्ण पक्ष के दिवस के 15 मुहूर्तो में ज्वलन व ज्वलिता मुहूर्त की संधि में ली गयी यह शपथ अग्नि कांड का कारण बन रही है। भविष्य में भी आने वाला समय दिल्ली के लिये अनुकूल नही है सेना द्वारा दिल्ली को संम्भालने की स्थिति निर्मित होगी। जिसके कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री की छवि खराब होकर स्थिति उनके अनुकूल नही रहेगी
0 Comments