जिला स्पेशल टीम व सिंघाना पुलिस ने नकली पनीर से भरी दो गाड़ियों के साथ पाँच को किया गिरफ्तार ।

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में नकली पनीर सप्लाई करने वालो पर हुई बड़ी कार्यवाही ।
झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम एवं सिंघाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर की बड़ी कार्यवाही । कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नकली पनीर से भरी दोनों गाड़ियों से करिबन 700 किलो नकली पनीर बरामद किया । पुलिस ने नकली पनीर आपूर्ति करने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया । पुलिस की कार्रवाई के बाद पूरे जिले भर में हड़कंप मच गया। आपको बतादे की थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि स्पेशल टीम को मुखबिर से नकली पनीर की सप्लाई की पुख्ता सूचना मिली जिस पर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन पर टीम गठित कर बुहाना मोड़ पर नाकाबंदी की कार्यवाही की गई ।
इस दौरान नारनौल की तरफ से आ रही पिकअप व ईको वैन को रुकवाकर जांच की तो 22 अलग- अलग लोहे व प्लास्टिक के बाक्स में भारी मात्रा में पनीर था। जिससे अजीब बदबू आ रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच के बाद करिबन 700 किलो नकली पनीर जब्त कर नष्ट कराया गया। वहीं पिकअप में सवार मेवात के नंगला गुर्जर फिरोजपुर निवासी जाकिर मेव, राजखां मेव, शकिल मेव वहीं इको वैन में सवार जुम्मा मेव, आजाद मेव को गिरफ्तार किया गया। रिफाइंड ऑयल और घटिया पाउडर से नकली पनीर तैयार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ज्यादा रुपए कमाने के लिए इस पनीर को रिफाइंड ऑयल, घटिया पाउडर, केमिकल से तैयार किया जाता है। शादी समारोह का सीजन होने से कई महीनों से राजस्थान में नकली पनीर की सप्लाई की जा रही थी। जो बच्चों सहित हजारों लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे।
टीम में ये रहे शामील : सिंघाना थाना से थानाधिकारी प्रमोद कुमार, एससी पूर्णमलख् कांस्टेबल अमित कुमार, हनुमान, राजेश कुमार, चालक विजेंद्र वहीं झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम से पुलिस निरीक्षक किशोर सिंह भादोरीया, एएसआई विरेंद्र सिंह, कल्याणसिंह, एचसी हरीराम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कांस्टेबल शशीकांत शर्मा, प्रदीप डागर, अमित कुमार, अनील कुमार ने की बड़ी कार्यवाही ।
गोरतलब है कि जगदीश चन्द्र शर्मा पुलिस अधीक्षक झुंझुनू ने कार्यभार संभालते ही धड़ाधड़ अपराध करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिससे अपराधियों में भय का माहौल है तथा झुंझुनूं जिले की जनता को आश भी जगी है कि आने वाले समय में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर ने  तथा सजग रहने से झुंझुनू जिला अपराध से से मुक्त होगा।



Post a Comment

0 Comments