विलक्षणा एक सार्थक पहल ने ठाना है,
अपना हरियाणा शिक्षित अब बनाना है।
हर बच्चे के हाथ में कलम किताब देकर,
हर हाल में उसे विद्यालय में पहुंचाना है।
शिक्षा की डगर आसान बनाकर रहेंगे,
आने वाली हर बाधा को दूर भगाना है।
बेटियों की शिक्षा का प्रबंध करेंगे हम,
सपनों को करके साकार दिखाना है।
शत प्रतिशत हो साक्षरता दर हमारी,
नाम प्रदेश का मिलकर चमकाना है।
"सुलक्षणा" ने भी संकल्प कर लिया है,
गहरी निंद्रा में सोए हुओं को जगाना है।
डॉ सुलक्षणा अहलावत
अपना हरियाणा शिक्षित अब बनाना है।
हर बच्चे के हाथ में कलम किताब देकर,
हर हाल में उसे विद्यालय में पहुंचाना है।
शिक्षा की डगर आसान बनाकर रहेंगे,
आने वाली हर बाधा को दूर भगाना है।
बेटियों की शिक्षा का प्रबंध करेंगे हम,
सपनों को करके साकार दिखाना है।
शत प्रतिशत हो साक्षरता दर हमारी,
नाम प्रदेश का मिलकर चमकाना है।
"सुलक्षणा" ने भी संकल्प कर लिया है,
गहरी निंद्रा में सोए हुओं को जगाना है।
डॉ सुलक्षणा अहलावत
0 Comments