पुलिस ने बरामद की एक चोरीशुदा कार और छ: मोटरसाइकिल
करनाल: टीम अजेयभारत: एंटी आटो थैफ्ट स्टाफ सीआईए-1 पुलिस द्वारा बाइक और कार चोरी के तीन आरोपितों को काबू किया गया है। आरोपितों से पुलिस ने चोरीशुदा एक कार, छ: मोटरसाइकलें, एक एक्टिवा और एक अवैध पिस्तौल बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित पहले भी वाहन चोरी व घरेलू चोरियों के संबंध में काबू हो चुके हैं। बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत उप निरीक्षक रोहताश सिंह इंचार्ज एंटी आटो थैफ्ट स्टाफ सीआईए वन, करनाल के नेतृत्व मे प्राप्त हुई गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके आरोपी श्रीभगवान उर्फ नन्हा व मोहित उर्फ बंटी वासी गांव खोरा खेड़ी को चोरी की मोटरसाइकिल व देसी पिस्तौल सहित बसंत बिहार करनाल से काबू किया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपितों को पेश अदातल करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। एंटी आटो थेफ्ट की एक टीम द्वारा आरोपित गुरप्रीत उर्फ गोपी वासी गुरूनानकपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को चोरी की मोटर साइकिल सहित मेरठ रोड करनाल पर आवर्धन नहर पुल के पास काबू किया। आरोपितों से रिमांड के दौरान 6 चोरीशुदा मोटर साइकिलें, एक कार व एक एक्टिवा और एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई। जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्तों की शिकायत पर सम्बंधित थानों में मामलें दर्ज हैं।
जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफ्ट इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताष सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी वाहन चोरी व घरेलू चोरियों के संबंध में काबू हो चुके हैं और अभी कुछ दिन पहले ही आरोपी श्रीभगवान उर्फ नन्हा व मोहित उर्फ बंटी द्वारा रिफ ाइनरी टाउनसिप में एक घर में चोरी की वारदात के संबंध में भी खुलासा किया है, जिस संबंध में पानीपत पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पार्किंग से बाहर खड़ी हुई या जिस पार्किंग में कोई व्यक्ति तैनात न हो या जिन वाहनों के लाक आसानी से खुल जाते हैं उन्हें अपना निशाना बनाते थे और चोरी करने के बाद आरोपी वाहनों को अलग-अलग स्थानों जैसे घरौंडा या करनाल व अन्य स्थानों पर लिए किराये के कमरों पर रखते थे।
फोटो संख्या: 1: करनाल। पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
करनाल: टीम अजेयभारत: एंटी आटो थैफ्ट स्टाफ सीआईए-1 पुलिस द्वारा बाइक और कार चोरी के तीन आरोपितों को काबू किया गया है। आरोपितों से पुलिस ने चोरीशुदा एक कार, छ: मोटरसाइकलें, एक एक्टिवा और एक अवैध पिस्तौल बरामद की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित पहले भी वाहन चोरी व घरेलू चोरियों के संबंध में काबू हो चुके हैं। बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत उप निरीक्षक रोहताश सिंह इंचार्ज एंटी आटो थैफ्ट स्टाफ सीआईए वन, करनाल के नेतृत्व मे प्राप्त हुई गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके आरोपी श्रीभगवान उर्फ नन्हा व मोहित उर्फ बंटी वासी गांव खोरा खेड़ी को चोरी की मोटरसाइकिल व देसी पिस्तौल सहित बसंत बिहार करनाल से काबू किया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपितों को पेश अदातल करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। एंटी आटो थेफ्ट की एक टीम द्वारा आरोपित गुरप्रीत उर्फ गोपी वासी गुरूनानकपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को चोरी की मोटर साइकिल सहित मेरठ रोड करनाल पर आवर्धन नहर पुल के पास काबू किया। आरोपितों से रिमांड के दौरान 6 चोरीशुदा मोटर साइकिलें, एक कार व एक एक्टिवा और एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई। जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्तों की शिकायत पर सम्बंधित थानों में मामलें दर्ज हैं।
जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफ्ट इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताष सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी वाहन चोरी व घरेलू चोरियों के संबंध में काबू हो चुके हैं और अभी कुछ दिन पहले ही आरोपी श्रीभगवान उर्फ नन्हा व मोहित उर्फ बंटी द्वारा रिफ ाइनरी टाउनसिप में एक घर में चोरी की वारदात के संबंध में भी खुलासा किया है, जिस संबंध में पानीपत पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पार्किंग से बाहर खड़ी हुई या जिस पार्किंग में कोई व्यक्ति तैनात न हो या जिन वाहनों के लाक आसानी से खुल जाते हैं उन्हें अपना निशाना बनाते थे और चोरी करने के बाद आरोपी वाहनों को अलग-अलग स्थानों जैसे घरौंडा या करनाल व अन्य स्थानों पर लिए किराये के कमरों पर रखते थे।
फोटो संख्या: 1: करनाल। पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
0 Comments